मध्यप्रदेश: विधायक बनाएं आगामी 4 वर्षों की विकास कार्य योजना, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए निर्देश
02 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: विधायक बनाएं आगामी 4 वर्षों की विकास कार्य योजना, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए निर्देश – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्रों की भौगोलिक स्थितियों और आवश्यकताओं के अनुसार आगामी चार-पांच वर्षों के लिए विकास कार्यों की कार्य योजना तैयार कर प्रस्ताव दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाने का लक्ष्य है। यह बातें मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कांग्रेस के 38 विधायकों और नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार से चर्चा के दौरान कहीं।
अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की क्षति का आकलन
मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित फसलों के सर्वेक्षण के लिए कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों के जरिए फसल, पशु एवं जन-धन की हानि का आकलन कर क्षतिपूर्ति राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
दूध उत्पादन में मध्यप्रदेश बनेगा अग्रणी राज्य
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की कि प्रदेश में गौ-धन और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए “बोनस दूध योजना” शुरू की जाएगी। इंदौर, उज्जैन, भोपाल, और ग्वालियर नगर निगमों को वृहद गौ-शालाओं के निर्माण और रखरखाव के निर्देश दिए गए हैं। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश दूध और उससे जुड़े उत्पादों के व्यवसाय में देश का नंबर एक राज्य बनने की ओर अग्रसर होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जिलों के पुनर्गठन के लिए परिसीमन आयोग का गठन किया जा रहा है, जिससे प्रशासनिक कामकाज में सुधार आएगा। इसके साथ ही जल-जीवन मिशन के तहत हर घर तक जल पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: