सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: PM फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, किसान जल्द करें आवेदन

28 अगस्त 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: PM फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, किसान जल्द करें आवेदन – मध्यप्रदेश के किसान के लिए एक जरूरी खबर है। खरीफ 2025 की फसल सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। अपनी फसल को अनिश्चित मौसम और प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए 31 अगस्त से पहले बीमा कराना जरूरी है। 

इस योजना के तहत किसान कम प्रीमियम देकर फसल का जोखिम कम कर सकते हैं और फसल नुकसान होने पर आर्थिक सहायता पा सकते हैं। जल्द ही अपने नजदीकी बैंक जाकर बीमा कराएं और भविष्य की अनिश्चितताओं से खुद को सुरक्षित करें।

कैसे करें आवेदन?

किसान वह बैंक शाखा चुनें जिससे उन्होंने फसल ऋण लिया है, क्योंकि बीमा उसी बैंक में कराया जाएगा। आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज साथ लेकर जाना अनिवार्य है:

1. घोषणा पत्र
2. आधार कार्ड
3. जमीन की सिकमी स्थिति होने पर शपथ पत्र
4. ऋण पुस्तिका
5. बैंक खाते का विवरण
6. बुवाई प्रमाण पत्र

Advertisement
Advertisement

प्रीमियम राशि और फसलें:

खरीफ फसलों में अनाज एवं दलहन की बीमा प्रीमियम राशि बीमित राशि का केवल 2 प्रतिशत है, जो किसानों के लिए आर्थिक रूप से सुविधाजनक है।

Advertisement
Advertisement

कृषि विभाग का संदेश:

मध्यप्रदेश के उपसंचालक कृषि ने सभी ऋणी कृषकों से विशेष आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा अवश्य करवाएं, ताकि असामान्य परिस्थितियों में फसल नुकसान होने पर आर्थिक सुरक्षा मिल सके। असामान्य मौसम या प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए यह योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। जल्द आवेदन कर अपने खेत और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। 

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement