मध्यप्रदेश: झाबुआ के सफाई कर्मियों ने किया ‘वेस्ट टू वेल्थ’ का कमाल, प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ
26 अगस्त 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: झाबुआ के सफाई कर्मियों ने किया ‘वेस्ट टू वेल्थ’ का कमाल, प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” में मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के सफाई कर्मियों के अद्भुत आर्ट वर्क की सराहना की। झाबुआ के सफाई कर्मियों ने कचरे से कलात्मक कृतियों का निर्माण कर ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के संदेश को वास्तविकता में बदल दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, “झाबुआ के सफाई कर्मियों ने 3-R के मंत्र ‘रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल’ को अपनाते हुए कचरे से हेलिकॉप्टर, तोपें, बेंच, गमले और अन्य कलाकृतियां बनाई हैं, जो पर्यावरण संरक्षण का एक प्रेरक उदाहरण हैं।”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में “मन की बात” कार्यक्रम को सुनते हुए प्रधानमंत्री द्वारा झाबुआ के सफाई कर्मियों के कार्य की प्रशंसा पर हर्ष व्यक्त किया और प्रधानमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि झाबुआ के सफाई कर्मियों द्वारा किया गया यह सृजनात्मक कार्य अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणा है। उन्होंने इस अद्वितीय प्रयास को प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू करने की अपील की।
झाबुआ नगर पालिका के डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में बनाई गई इन कलाकृतियों को नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने अपने परिश्रम से तैयार किया है। सफाई कामगारों की टीम ने प्लास्टिक की बोतलें, पुराने टायर, पाइप और अन्य वेस्ट मटेरियल का उपयोग कर इन्हें सुंदर कलाकृतियों में बदल दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने झाबुआ जिले के प्रशासनिक अमले, नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगार और कलेक्टर नेहा मीना को इस बेहतरीन कार्य के लिए बधाई दी और इसे ‘स्वच्छ भारत मिशन-2024’ के तहत एक प्रेरणादायक पहल बताया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: