राज्य कृषि समाचार (State News)

मप्र सरकार ने तुअर पर मंडी शुल्क से छूट प्रदान की

12 जून 2025, इंदौर: मप्र सरकार ने तुअर पर मंडी शुल्क से छूट प्रदान की – मध्यप्रदेश मे राज्य के बाहर से प्रसंस्करण हेतु (दाल बनाने के लिए)  मंगवाए जाने वाले खड़े दलहन – तुअर/अरहर, पर मंडी शुल्क से छूट देने का निर्णय करते हुए मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने  10  जून  को पूर्णतया छूट प्रदान की है ।

 उक्त जानकारी देते हुए ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री जी से भोपाल में 3 अप्रैल 25  को मुलाकात की थी | प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल व दाल श्री अनिल गुप्ता (मेसर्स मधुरम पल्सेस प्रा.लि.), श्री अनिल बेताला (मेसर्स कैलाश ट्रेडिंग कं.) सम्मिलित हुए थे ।  संगठन के अनुरोध पर आगे मध्यप्रदेश की दाल मिल मध्यप्रदेश  में  उत्पादन करे इसलिए तुअर (अरहर )पर स्थायी टैक्स समाप्त करने का अनुरोध किया था जिस पर  मुख्यमंत्री श्री यादव   द्वारा  स्वीकृति प्रदान की गई ।

उल्लेखनीय है कि राज्य की दाल इंडस्ट्रीज़ को म.प्र. के बाहर से अन्य राज्यों से दाल बनाने के लिए तुअर खरीदना पड़ता है, जिस पर मंडी शुल्क लगता है, जिससे मध्यप्रदेश  में  उत्पादित दाले महंगी होने के कारण बिक नहीं पा रही है | अब मध्यप्रद्श  में  उत्पादन बढ़ेगा । कर्नाटक महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश गुजरात की तुअर मध्य प्रदेश  में  आने लगेगी । दाल निर्माण अधिक होगा तथा दूसरे राज्यों पर निर्भरता घटेगी। उपभोक्ता को तुअर की दाल मध्यप्रदेश  में  सस्ती उपलब्ध होगी। म.प्र. के पड़ोसी राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से तुअर मंगाने पर मंडी शुल्क से छूट मिली हुई है, इस कारण म.प्र. की दाल इंडस्ट्रीज़ पड़ोसी राज्यों से प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रही है और अन्य राज्यों से  दालें आकर  म.प्र. में बिक रही है, जिससे म.प्र. की दाल इंडस्ट्रीज़ को नुकसान हो रहा है । 

म.प्र. में मण्डी शुल्क 1.20% होने के कारण मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्यों गुजरात के – दाहोद, गोधरा, हिम्मतनगर एवं महाराष्ट्र राज्य के – जलगांव, भुसावल, धुलिया एवं नागपुर से  म.प्र. में आकर दालें बिक रहीं हैं, क्योंकि वहां पर मंडी शुल्क कम है। म.प्र. की दाल इंडस्ट्रीज की दालें मंडी शुल्क 1.20% छूट मिलने से मध्यप्रदेश मे सस्ती मिलेगी एवं मध्य प्रदेश के उपभोक्ता को बेस्ट क्वालिटी की दाल मध्यप्रदेश मे मिलेगी। अब इस पर छूट  मिलने  से मध्यप्रदेश की इंडस्ट्री बंद होने से राहत मिलेगी तथा तुअर के नए कारखाने / उद्योग मध्यप्रदेश में  लगेंगे। ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन ने  मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत  भेंट कर उन के प्रति आभार प्रकट किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement