मध्यप्रदेश: किसानों को सस्ती दरों पर मिलेगी खाद, कलेक्टर ने कालाबाजारी रोकने के लिए उठाए सख्त कदम
25 अगस्त 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: किसानों को सस्ती दरों पर मिलेगी खाद, कलेक्टर ने कालाबाजारी रोकने के लिए उठाए सख्त कदम – मध्यप्रदेश के दतिया जिले में किसानों को व्यवस्थित और सुचारू रूप से उर्वरक उपलब्ध कराने तथा कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े लगातार समीक्षा कर रहे हैं। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि निजी उर्वरक विक्रेता अब नजदीकी सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से खाद का वितरण करेंगे।
किसानों को एक ही जगह पर मिलेगा सस्ता खाद
नई व्यवस्था के तहत किसानों को एक ही स्थान पर शासन द्वारा तय दरों पर उर्वरक उपलब्ध होगा। इसके लिए विभिन्न सहकारी समितियों पर निजी उर्वरक विक्रेताओं को बैठाकर बिक्री की व्यवस्था की गई है। साथ ही अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है ताकि वितरण प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित रह सके।
किसानों से वैज्ञानिक खेती की अपील
कलेक्टर ने किसानों से अपील की है कि वे डीएपी के स्थान पर वैज्ञानिक अनुशंसा के आधार पर अपनी फसलों के अनुरूप उपयुक्त उर्वरकों का उपयोग करें। इससे न केवल फसल उत्पादन बेहतर होगा, बल्कि मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी बनी रहेगी।
विकासखंडवार विक्रेताओं की सूची
जिले के विभिन्न विकास खंडों में जिन सहकारी समितियों से निजी विक्रेताओं द्वारा खाद का वितरण किया जाएगा, उनकी सूची इस प्रकार है—
दतिया विकासखंड : सहकारी समिति कुम्हेड़ी, बुधेड़ा, उनाव और बिल्हारी खुर्द से ज्योति ट्रेडर्स, मां पीताम्बरा पौलीपेक, किसान खाद बीज भंडार, दुबे सीमेंट एंड फर्टिलाइजर, प्रिंस ट्रेडर्स, राजेश इंटरप्राइजेज, रामराजा ट्रेडर्स, सहज ट्रेडर्स, एसके इंटरप्राइजेज, मां रतनगढ़ इंटरप्राइजेज, शीतल ट्रेडर्स, श्रीराम ट्रेडर्स, मनोज ट्रेडर्स, चाहत ट्रेडर्स, रिद्धिमा खाद बीज भंडार, गिर्राज ट्रेडर्स, साहू ब्रदर्स एंड संस, मां लक्ष्मी खाद भंडार, महेंद्र गुप्ता, श्रीधाय महादेव ट्रेडर्स सहित अन्य।
सेवढ़ा विकासखंड : सहकारी समिति सेवढ़ा, कुदारी, इंदरगढ़ और खड़ौआ से बावूलाल राजकुमार, संतोष कुमार अग्रवाल, बालाजी इंटरप्राइजेज, श्री बांके बिहारी कृषि सेवा केंद्र, महादेव ट्रेडर्स, श्रीनाथ ट्रेडर्स, आरके ट्रेडर्स, जय अंबे खाद भंडार, कृष्णा ट्रेडर्स, शीतला खाद भंडार, न्यू गिरधारी फर्टिलाइजर, टार्सन ट्रेडर्स, दुबे खाद बीज भंडार, जय श्री श्याम ट्रेडर्स, सेवढ़ा एग्रोफेड फार्मर प्रो. उचाड़ आदि विक्रेता।
भांडेर विकासखंड : सहकारी समिति पट्टी ततारपुर, बेरछ और सालोन ए से बंसल सीमेंट एजेंसी, पंसारी एजेंसी, मुदगल ब्रदर्स ट्रेडर्स, राधाकृष्णा खाद बीज भंडार, पीताम्बरा ट्रेडर्स और दांगी ट्रेडर्स।
किसानों को राहत
इस व्यवस्था से किसानों को अब किसी भी निजी दुकान पर भटकने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें एक ही स्थान पर, तय दामों पर, पारदर्शी तरीके से उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर ने साफ किया कि खाद की कालाबाजारी या जमाखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: