राज्य कृषि समाचार (State News)किसानों की सफलता की कहानी (Farmer Success Story)

मध्यप्रदेश: सिर्फ 15 बीघा में मूंग की खेती और 61 हजार का शुद्ध लाभ, किसान ने बताया क्या किया अलग

13 अगस्त 2025, विदिशा: मध्यप्रदेश: सिर्फ 15 बीघा में मूंग की खेती और 61 हजार का शुद्ध लाभ, किसान ने बताया क्या किया अलग – विदिशा जिले के ग्राम खेरूआहाट के शिक्षित युवा किसान शुभम रघुवंशी खेती को एक नई सोच के साथ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले दो सालों से गर्मी के मौसम में (जायद सीजन) मूंग की तीसरी फसल वैज्ञानिक तरीकों से ले रहे हैं और अच्छी आमदनी कमा रहे हैं।

इस साल शुभम ने 15 बीघा जमीन पर मूंग की दो किस्में – पीडीएम 139 और स्टार 444, लगाईं। खेती करते समय उन्होंने नरवाई प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा और कृषि वैज्ञानिकों के सुझाए अनुसार उन्नत बीज, संतुलित खाद और कीट-रोग नियंत्रण उपाय अपनाए।

वैज्ञानिक सलाह और तकनीक से मिली बड़ी सफलता

शुभम ने रबी सीजन की गेहूं की कटाई के बाद बची नरवाई को रोटावेटर से मिट्टी में मिलाकर खेत तैयार किया। फिर 25 मार्च को मूंग की बुवाई की और सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर विधि अपनाई। शुरुआत में पौधों में येलो मोज़ेक वायरस की समस्या दिखी, लेकिन कृषि विस्तार अधिकारी श्री विशाल यादव की सलाह से रोगग्रस्त पौधे उखाड़कर नष्ट किए गए और इमिडाक्लोप्रिड दवा का उपयोग कर बीमारी पर नियंत्रण पाया गया।

इसके बाद समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन अपनाकर पौधों की बढ़वार और फल-फूल की संख्या में बढ़ोतरी हुई। समय पर बुवाई करने से फसल बारिश से पहले पककर तैयार हो गई, जिसे बिना रसायन के प्राकृतिक रूप से पकने दिया गया।

Advertisement
Advertisement

प्राकृतिक पकाई, MSP पर बिक्री और शानदार मुनाफा

फसल को हंसिये से कटवाकर थ्रेशर से दाना निकाला गया। शुभम ने बताया कि उन्हें प्रति हेक्टेयर 10.75 क्विंटल मूंग का उत्पादन मिला। उन्होंने मध्यप्रदेश शासन की ई-उपार्जन प्रक्रिया के तहत पंजीयन कराकर, अपनी फसल को विदिशा के सरकारी मूंग उपार्जन केंद्र पर बेचा।

Advertisement
Advertisement

उन्हें एमएसपी दर 8,768 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कुल ₹94,256 रुपये की आमदनी हुई। इस फसल पर ₹32,500 प्रति हेक्टेयर लागत आई और शुभम को ₹61,756 प्रति हेक्टेयर शुद्ध लाभ हुआ।

कम समय में अधिक मुनाफे की मिसाल

सिर्फ दो महीने की मूंग की फसल से हुई ये कमाई बताती है कि यदि खेती वैज्ञानिक तरीके, समय पर बुवाई, और सरकारी योजनाओं के सहयोग से की जाए तो खेती लाभ का सौदा बन सकती है। शुभम जैसे युवा किसान दूसरों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं कि कम समय में भी खेती से बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement
Advertisement