मध्यप्रदेश: यूरिया अधिक दाम पर बेचने पर बड़वानी के महेश्वरी कृषि सेवा केंद्र के संचालक पर FIR दर्ज
31 दिसंबर 2025, बड़वानी: मध्यप्रदेश: यूरिया अधिक दाम पर बेचने पर बड़वानी के महेश्वरी कृषि सेवा केंद्र के संचालक पर FIR दर्ज – मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की कलेक्टर जयति सिंह द्वारा ग्राम खोखरी में चौपाल में चर्चा के दौरान किसान के द्वारा अधिक दाम में यूरिया बेचने की शिकायत की गई थी। जिस पर विकासखण्ड सेंधवा के उर्वरक निरीक्षक द्वारा किसानों से चर्चा कर 27 दिसम्बर को किसानों के कथन लिये गये । जिसमें किसान के द्वारा मेसर्स माहेश्वरी कृषि सेवा केन्द्र के प्रोपराइटर कृष्णकान्त पिता प्रभुलाल निवासी धवली के द्वारा 2 बेग यूरिया बेचा गया जो शासन द्वारा निर्धारित उवर्रक कीमत रू. 266.50 से अधिक कीमत रू. 450 प्रति बेग की दर से कुल 900 रूपये में बेचा गया। किसान के द्वारा बिल मांगने पर बिल भी नही दिया प्रोपराइटर श्री कृष्णकान्त पिता प्रभुलाल को दूरभाष पर चर्चा कर मौके पर उपस्थित होकर वस्तु स्थिति से अवगत कराने को कहा गया लेकिन प्रोपराइटर. उपस्थित नहीं हुए ।
29 दिसम्बर को राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया एवं फर्म के निरीक्षण के दौरान उर्वरक संबधित किसी प्रकार के दस्तावेज नही पाये गये एवं गोदाम में निरीक्षण के दौरान एवरग्रीन माइक्रोन्यूट्रीन्ट प्रा.लि. के जिप्सम 106 बेग लाट न. एजी 12/25 (50 किलो प्रति बेग की भरती में) एसएसपी जिरान 50 बेग लाट न. डीएचआरएम24जेडबी67 (50 किलो प्रति बेग की भरती में) कम्पनी आर.एम. फास्फेटस एण्ड केमिकल, एसएसपी जिन्कटैड सुपर 60 बेग लाट न. डीएचआरएम25जेडपी084 (50 किलो प्रति बेग की भरती में) कम्पनी आर.एम. फास्फेटस एण्ड केमिकल, 10ः26ः26 के 10 बेग (50 किलो प्रति बेग की भरती में) कम्पनी चम्बल फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल 20:20ः0ः13 कि 21 बेग लाटन. एसएसपीएल249 गुराजत स्टे ट फर्टिलाइजर्स एण्डर केमिकल्स, पोटाश पी डी आर के 6 बैग लाट न. एचपी001 कम्पनी हिन्डोरगो फर्टिलाइजर्स पोटाश के 4 बैग कम्पनी आईपीएल कुल 257 बैग उरर्वक भण्डारित पाये गये । जिसकी कुल किमत 1,71,900 रू. है ।
संबधित फर्म के द्वारा बिना पी.ओ.एस. मशीन के उर्वरक का वितरण किया गया, जो कि शासन नियमों के विरूद्ध है। आज दिनांक तक के बिल कटे हुए नही पाये ओर स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण पाया गया, जो कि उर्वरक नियंत्रण अधिनियम 1985 की धाराओं का उल्लघंन किया गया। फर्म मेसर्स माहेश्वरी कृषि सेवा केन्द्र के प्रोप्रायटर श्री कृष्णकान्त पिता प्रभुलाल माहेश्वरी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई । कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी सेंधवा, श्री व्ही.एस. बौद्ध, तहसीलदार वरला, श्री अजय चौहान नायब तहसीदार वरला, श्री संतोष कोठारी, उर्वरक निरीक्षक, सुश्री अंकिता बरडे विकासखण्ड सेंधवा एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, श्री भगत सिंह पटेल उपस्थित थे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


