जबलपुर जिले में बबीता कृषि केंद्र संचालक पर एफआईआर दर्ज़
21 नवंबर 2024, जबलपुर: जबलपुर जिले में बबीता कृषि केंद्र संचालक पर एफआईआर दर्ज़ – किसानों से उर्वरक की अधिक कीमत लेने की घटनाएं अधिक सामने आ रही है। ताज़ा मामला जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम सुकरी का सामने आया है, जहाँ बबीता कृषि केंद्र के संचालक द्वारा किसानों को डीएपी निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा था। कृषि विभाग की जाँच में मामला सही पाए जाने पर बबीता कृषि केंद्र के संचालक पवन चौकसे के खिलाफ बरगी थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज़ किया गया है।
सुकरी के बबीता कृषि केंद्र के संचालक पवन चौकसे द्वारा किसानों को अधिक कीमत पर डीएपी बेचने की जानकारी मिलने पर जाँच टीम द्वारा उन किसानों की जानकारी निकाली गई , जिन्होंने हाल ही में यहां से डीएपी ली थी। तिंसी निवासी श्री सनेश उइके ,मंगेला निवासी श्री अरविन्द राजपूत के बयान लेने पर पता चला कि उन्हें डीएपी की एक बोरी 21 सौ रु में दी गई जबकि शासन द्वारा इसकी कीमत 1350 रु निर्धारित की गई है। इस पर बबीता कृषि केंद्र और दुकान की जांच की गई तो वहां अधिक मात्रा में डीएपी रखा पाया गया । स्टॉक की जाँच के दौरान संचालक पवन चौकसे द्वाराअधिक स्टॉक को किसानों का बताकर जाँच टीम को गुमराह करने की कोशिश की गई , जबकि उक्त स्टॉक किसानों का नहीं था। प्रतिभा गौर ,अनुविभागीय कृषि अधिकारी के प्रतिवेदन पर थाना बरगी में बबीता कृषि केंद्र के संचालक पवन चौकसे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज़ किया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: