राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश: भोपाल की प्रयोगशाला में उच्च तकनीक प्रयोग से 90 प्रतिशत बछिया पैदा होंगी

पशुपालन मंत्री श्री लखन पटेल ने किया केंद्रीय बीज उत्पादन संस्थान का निरीक्षण

02 फरवरी 2024, भोपाल: मध्य प्रदेश: भोपाल की प्रयोगशाला में उच्च तकनीक प्रयोग से 90 प्रतिशत बछिया पैदा होंगी – केंद्रीय बीज उत्पादन संस्थान भोपाल स्थित सेक्स सोर्टेड वीर्य उत्पादन लैब में की जा रही नवीन तकनीकी के उपयोग से 90 प्रतिशत बछिया पैदा हो रही हैं। प्रयोगशाला में 2 लाख डोज (स्ट्रा) प्रतिवर्ष का लक्ष्य रखा गया है तथा अभी तक 6.5 लाख डोज (स्ट्रा) का संग्रहण किया जा चुका है। इससे न केवल दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो रही है, अपितु उत्तम नस्ल का गोवंश तैयार हो रहा है। साथ ही भारतीय देशी नस्लों का संरक्षण भी किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश के पशुपालन राज्य मंत्री स्वतंत्र (प्रभार) श्री लखन पटेल ने आज केंद्रीय बीज उत्पादन संस्थान भोपाल में सेक्स सोर्टेड वीर्य उत्पादन लैब, फ्रोजन सीमन उत्पादन लैब और दुग्ध बुल मदर फार्म का निरीक्षण किया ।

Advertisement
Advertisement

मंत्री श्री पटेल को फ्रोजन सीमन उत्पादन लैब के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यहां 14 विभिन्न नस्लों की गाय भैंस के वीर्य का उत्पादन किया जाता है। इसमें अभी तक 38 से 40 लाख डोज (स्ट्रा) सीमन तैयार किए जा चुके हैं। प्रयोगशाला में उच्च अनुवांशिकता गुणवत्ता वाले 200 से अधिक सांड हैं, इनमें जाफराबादी, मुर्रा, साहिवाल, गिर, थारपारकर मालवी, निमाड़ी सांड शामिल हैं। मंत्री श्री पटेल ने वहां उत्पादित गिर एवं साहिवाल के बच्चों को भी देखा। यह सफलतम प्रयोगशाला है जिसमें नस्ल सुधार के अंतर्गत 400 से अधिक वत्स उत्पादित किए जा चुके हैं।

निरीक्षण के दौरान पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. एच.बी.एस. भदोरिया, प्रबंधक डॉ. दीपाली देशपांडे, प्रबंधक डॉ. ए. बनर्जी और प्रगतिशील पशुपालक उपस्थित थे।

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement