राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: शून्य ब्याज पर 32 लाख किसानों को मिलेगा फसल ऋण, कृषि मंत्री कंषाना का बड़ा ऐलान

30 अगस्त 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: शून्य ब्याज पर 32 लाख किसानों को मिलेगा फसल ऋण, कृषि मंत्री कंषाना का बड़ा ऐलान – मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश के अन्नदाताओं की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार मिशन मोड में किसान कल्याण के लिए योजनाओं पर काम कर रही है। इस वर्ष 32 लाख से अधिक किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण प्रदान किया जा रहा है, जिसमें 23 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

श्री कंषाना ने कहा कि सरकार किसानों की उपज की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए विभिन्न योजनाएँ लागू की जा रही हैं, जिनमें शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण योजना प्रमुख है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 80 लाख से अधिक किसानों के खातों में राशि अंतरित की जा रही है।

कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश की सिंचाई क्षमता को बढ़ाने और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इस साल 65 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिससे किसान अपनी उपज को कहीं भी और किसी भी समय बेच सकें। आईटी और एआई तकनीक का उपयोग करके कृषि कार्यों को आसान बनाने की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इस वित्तीय वर्ष में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के लिए 66 हजार 605 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है, जबकि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए 4 हजार 900 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements