राज्य कृषि समाचार (State News)

यंत्र निर्माता संघ द्वारा संचालक अभियांत्रिकी का सम्मान

27 जनवरी 2025, भोपाल: यंत्र निर्माता संघ द्वारा संचालक अभियांत्रिकी का सम्मान – मध्य प्रांत कृषि यंत्र निर्माता संघ ने नवनियुक्त कृषि अभियांत्रिकी संचालक श्री पवन सिंह श्याम का सम्मान किया। इस दौरान संघ द्वारा कृषकों एवं कृषि यंत्र निर्माताओं के हित हेतु संचालक अभियांत्रिकी को पत्र सौंपा। प्रस्तुत सुझावों में मप्र के एमएसएमई में पंजीकृत कृषि यंत्र निर्माताओं को अनुदान में यंत्र उपलब्ध कराने में विभागीय पंजीयन हेतु सुरक्षा राशि न्यूनतम कर रियायत दी जाये। कृषि अभियांत्रिकी विभाग पंजीकृत निर्माताओं को अनुदान पर कृषि यंत्र विक्रय में प्राथमिकता दी जाए। शासकीय अनुदान की राशि कृषकों के खाते में सीधे जमा की जाए ऐसा सिस्टम अन्य राज्यों में भी लागू है। विभाग से कृषि यंत्र निर्माताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए नियमों में संशोधन की अपेक्षा की गई। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री ओपी चौकसे (प्रकाश एग्रो इंडस्ट्रीज),श्री बूटा सिंह भाटिया (समर्थ ग्रुप),श्री तुलसी विश्वकर्मा (विश्वकर्मा एग्रो इंडस्ट्रीज), श्री आजाद कुमार जैन भी उपस्थित थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements