राज्य कृषि समाचार (State News)

झांझरी बीज भंडार का लक्की ड्रॉ संपन्न

28 दिसंबर 2024, इंदौर: झांझरी बीज भंडार का लक्की ड्रॉ संपन्न – झांझरी बीज भंडार, गौतमपुरा  तहसील देपालपुर जिला इंदौर द्वारा देसी प्याज़ बीज पर उपहार योजना शुरू की गई थी , जिसके लक्की ड्रॉ का गत दिनों आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि श्री ए के मिश्रा ,वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी ( उद्यान ) एन एच आर डी एफ,इंदौर और श्री  सचिन बोन्द्रिया ,संचालक कृषक जगत थे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में किसान  उपस्थित हुए । लक्की ड्रॉ के प्रथम तीन विजेताओं को बाइक ,फ्रिज और वाशिंग मशीन के उपहार के अलावा अन्य किसानों को भी उपहार दिए गए। आरम्भ में अतिथियों का स्वागत श्री पवन झांझरी और श्री प्रांजल झांझरी द्वारा किया गया।

झांझरी बीज भंडार का लक्की ड्रॉ संपन्न

अपने उद्बोधन में श्री मिश्रा ने एन एच आर डी एफ की विभिन्न गतिविधियों और योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और किसानों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। वहीं श्री बोन्द्रिया ने आयोजक झांझरी परिवार से आह्वान किया कि किसानों को उद्यानिकी फसलों का तकनीकी  ज्ञान उपलब्ध कराने हेतु मप्र एवं देश के अन्य  राज्यों में कृषि पर्यटन यात्रा पर भेजने की पहल करें। खास तौर से भाकृअप का लहसुन -प्याज़ का राष्ट्रीय अनुसन्धान केंद्र ,जो कि पुणे के पास राजगुरु नगर में है ,वहां की यात्रा अवश्य करावें। वहां से तकनीकी ज्ञान हासिल कर किसान प्याज़ -लहसुन का अच्छा उत्पादन प्राप्त करेंगे। श्री बोन्द्रिया ने किसानों को सूक्ष्म सिंचाई के फायदे भी बताए।

Advertisement
Advertisement

इस मौके पर आयोजक श्री विमल झांझरी ने कहा कि 45 वर्षों से किसानों का सहयोग और स्नेह मिलने के कारण ही हमने व्यवसाय में अपनी पहचान बनाई है और तीसरी पीढ़ी किसानों की सेवा के लिए आगे आई  है । लक्की ड्रॉ का उद्देश्य व्यवसाय में किसानों की साझेदारी को मानते हुए उपहार के रूप में स्नेह बांटना है। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

लक्की ड्रॉ के विजेता – अतिथियों द्वारा लक्की ड्रॉ के प्रथम विजेता श्री बसंत गुर्जर , खरसोड़ा को बाइक, द्वितीय विजेता श्री गोकुल सिंह , मसवाड़िया को फ्रिज और तृतीय विजेता श्री कल्याण सिंह ,गयड़ावद को वाशिंग मशीन का उपहार प्रदान किया गया।  इसके अलावा अन्य  49 लक्की ड्रॉ विजेता किसानों को मिक्सर, ट्रॉली बैग, ओवन, कुकर, गैस चूल्हा ,पानी की केन और प्रेस उपहार में दी गई।

Advertisement8
Advertisement


Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement