श्रेडर/मल्चर एवं पावर वीडर यंत्रों की लॉटरी अब 11 अक्टूबर को
28 सितम्बर 2022, इंदौर: श्रेडर/मल्चर एवं पावर वीडर यंत्रों की लॉटरी अब 11 अक्टूबर को – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार श्रेडर/मल्चर एवं पावर वीडर कृषि यंत्र के आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि 26/09/2022 तय की जाकर, जिसकी लॉटरी 27/09/2022 को निकाला जाना प्रस्तावित था। किन्हीं अपरिहार्य कारणों से श्रेडर/मल्चर एवं पावर वीडर यंत्रों की लॉटरी अब 11/10/2022 को सम्पादित की जाएगी। लॉटरी उपरांत चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी।
महत्वपूर्ण खबर: किसान अब 1.60 लाख रुपये तक का ऋण मोबाइल से ही स्वीकृत करा सकेंगे
Advertisement
Advertisement
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )


