राज्य कृषि समाचार (State News)

उज्जैन में तीन दुकानदारों के लायसेंस निलंबित किए

11 जून 2021, इंदौर । उज्जैन में तीन दुकानदारों के लायसेंस निलंबित  किए – किसानों द्वारा खरीफ सीजन की तैयारी के बीच कृषि विभाग का अमला भी सक्रिय हो गया है।  इसी कड़ी में गत दिनों उप संचालक कृषि ,उज्जैन द्वारा तीन दुकानदारों के खिलाफ लायसेंस निलंबन /निरस्त की कार्रवाई की गई है l  

श्री सी एल केवड़ा , उप संचालक कृषि , उज्जैन ने कृषक जगत को बताया कि उज्जैन कि तीन दुकानों रोहित सीड्स,अरिहंत सीड्स और नूतन सीड्स की खिलाफ कार्रवाई की गई है।  रोहित सीड्स और अरिहंत सीड्स द्वारा बीज का नमूना देने से इंकार करने , शासकीय कार्य में सहयोग नहीं करने और दुकान का रिकार्ड व्यवस्थित नहीं रखने के कारण इन दोनों की लायसेंस निलंबित किए गए हैं , जबकि नूतन सीड्स द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराने और सरकारी आदेशों की अवहेलना किए जाने के कारण  इस फर्म का लायसेंस निरस्त किया गया है। 

Advertisements
Advertisement5
Advertisement