विंध्या एग्रो कॉर्पोरेशन का शुभारंभ
29 अक्टूबर 2024, भोपाल: विंध्या एग्रो कॉर्पोरेशन का शुभारंभ – शहर के बीचों बीच 1991 से खाद, बीज, कीटनाशक का विक्रय करने में अग्रणी विंध्या एग्रो केयर ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए विंध्या एग्रो कॉर्पोरेशन का शुभारंभ भोपाल से लगे 11 मील स्थित ग्राम छान में किया । विंध्या एग्रो कारपोरेशन के संचालक श्री नायब दस्तगीर ने बताया नए प्रतिष्ठान से शक्ति वर्धक ,सिंजेंटा ,क्रिस्टल, निचानो, रिलायंस, दयाल ग्रुप, महिंद्रा , पीआई ,ओसवाल ,स्पीक, एन एफ एल, बीएएसएफ, घरडा, श्रीराम, एन एस सी ,कोटरिवा, एफ एम सी, सुमिटोमो, ग्रीन स्टार, अरवाइन्ट,महावीरा आदि कंपनियों के बीज ,कीटनाशक एवं उर्वरक उपलब्ध कराएंगे । शुभारंभ अवसर पर श्री आर एस चौहान जोनल मैनेजर एन एफ एल ,श्री लक्ष्मीनारायण पाटीदार ( माता वाले) मिसरोद ,मोहम्मद अहमद साहब (पापा मियां) ,श्री स्वरूप नायक प्रोग्रेसिव एग्रीटेक भोपाल ,श्री ध्रुव नायक स्पीक, श्री विजय द्विवेदी इफको ,श्री महंत पवनगिरी भोजपुर मंदिर, श्री राजेन्द्र सिंह जाट (राजू पटेल ) ,श्री लक्ष्मी नारायण पटेल ( लच्छू भैया ) उमराबगंज ,श्री सुनील सक्सेना पूर्व इफको अधिकारी, श्री सुरेंद्र कुमार व श्री भगवान दास त्यागी एन एफ एल ,श्री शादाब भाई ,श्री आदिल सहित क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक ,जनप्रतिनिधि एवं कंपनियों के फील्ड अधिकारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: