State News (राज्य कृषि समाचार)

कृभको का संकर बीज प्रोत्साहन अभियान

Share

4 अगस्त 2022, बालोद ।  कृभको का संकर बीज प्रोत्साहन अभियान   कृषक भारती कोआपरेटिव लि. -दुर्ग द्वारा समिति अंगीकरण एवं संकर बीज प्रोत्साहन अभियान का आयोजन आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित सुरेगांव जिला- बलोद (छग) में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अपेक्षा व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक- दुर्ग, विशेष अतिथि श्री राजेंद्र रामटेक नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालोद, श्री अशोक गुप्ता मुख्य राज्य विपणन, कृभको, श्री कमल देशमुख एवं श्री युवराज देशमुख कृभको आरजीबी, श्री पी.एल. पटेल शाखा प्रबंधक सुरेगांव, श्री टेकम देशमुख जनपद सदस्य एवं अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति, अन्य संस्था कर्मचारी एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राज्य विपणन प्रबंधक श्री अशोक गुप्ता ने बताया कि कृभको राष्ट्रीय स्तर की सहकारी संस्था है जो कृषकों को अपने लोकप्रिय उत्पादों को उपलब्ध कराने के साथ ही समय-समय पर अपने कृषि उन्नयन कार्यक्रमों के माध्यम से नवीनतम तकनीक कृषकों को उपलब्ध कराती है। कृषक भाई जिन्हें अपनाकर अपना फसल उत्पादन बढ़ा सकते हैं साथ ही तरल जैव उर्वरक एवं कम्पोस्ट खाद अपनाकर मृदा को भी स्वस्थ एवं उपजाऊ बना सकते हैं। मुख्य अतिथि श्रीमती अपेक्षा व्यास ने कृभको द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनने हेतु प्रेरित किया।

महत्वपूर्ण खबर: स्मार्टकेम टेक्नोलॉजीज को मिला गोल्डन पीकॉक अवार्ड

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *