राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में किसान संवाद कार्यक्रम: कृषि समस्याओं पर चर्चा, सरकार ने दिए समाधान के आश्वासन

12 सितम्बर 2024, जयपुर: राजस्थान में किसान संवाद कार्यक्रम: कृषि समस्याओं पर चर्चा, सरकार ने दिए समाधान के आश्वासन – राजस्थान के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने यह बात बुधवार को राजमाता विजयराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित कृषक संवाद कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कही।

मंत्री खराड़ी ने किसानों को फसल बीमा, गिरदावरी, जैविक खेती और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और किसानों के हित में लिए गए सरकारी निर्णयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम में किसानों से मिले सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा।

किसानों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान

किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सी. आर. चौधरी ने किसानों की आर्थिक उन्नति को सरकार की पहली प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि किसान संवाद कार्यक्रम के माध्यम से किसानों की समस्याओं और सुझावों को सीधे सुनकर उनके समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जिले में डेयरी प्लांट लगाने के सुझाव को गंभीरता से लिया और जैविक खेती के प्रचार-प्रसार के लिए अलग से मंडी चलाने की जानकारी दी। इसके साथ ही, फसल बीमा, मुआवजा और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

किसानों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने वन्य जीवों से फसलों की सुरक्षा के लिए तारबंदी की जगह चारदीवारी योजना, पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए बड़े डेयरी प्लांट लगाने और जैविक खेती को पाठ्यक्रम में शामिल करने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसके अलावा, सिंचाई के लिए भीखा भाई नहर के विस्तार, फसल बीमा का लाभ सुनिश्चित करने और सोयाबीन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने की मांगें भी सामने आईं।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कृषि और उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी, किसान आयोग के अध्यक्ष सी. आर. चौधरी, विधायक सागवाड़ा शंकर डेचा, पूर्व सांसद कनकमल कटारा सहित कई अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements