State News (राज्य कृषि समाचार)

खुशहाल हरदा प्लेटफार्म का शुभारम्भ 10 अप्रैल को  

Share

9 अप्रैल 2022, इंदौर ।  खुशहाल हरदा प्लेटफार्म का शुभारम्भ 10 अप्रैल को – खेती की परम्परा को आधुनिकता के साथ जोड़कर सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन करने के उद्देश्य से  ‘खुशहाल हरदा ‘ प्लेटफार्म का गठन किया गया है। इस अभिनव प्रयोग से निश्चित ही आसपास के अन्य जिलों में भी खुशहाली आएगी। हर्ष का विषय है कि ‘खुशहाल हरदा ‘ का शुभारम्भ कल 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन किया जा रहा है।

इस अवसर पर कल 10  अप्रैल को सुबह 11 से 12 :30 बजे तक ऑन लाइन वेबिनार का भी आयोजन किया गया है , जिसमें श्री कमल पटेल,कृषि मंत्री मप्र शासन ,डॉ संतोष चौबे, कुलाधिपति,रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी,श्री जे एन कंसोटिया,एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, मप्र शासन,डॉ केजी करमारकर,पूर्व एमडी ,नाबार्ड ,श्री प्रांजल दुबे ,संत सिंगाजी इंस्टीट्यूट ,श्री सचिन बोन्द्रिया, कृषक जगत,श्री राधेश्याम चांडक,चेयरमैन ,बुलढाणा अर्बन कॉर्पोरेट क्रेडिट सोसाइटी और डॉ अरुण जोशी,कुलपति ,डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इस लिंक पर जाएं – google meet link https:/meet.google.com/ejv-igqw-awv

 

महत्वपूर्ण खबर: एम.पी. अपेक्स बैंक ने सभी किसानों को फसल बीमा राशि का भुगतान किया

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *