राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रदेश में खरीफ बोनी समाप्ति की ओर 98 फीसदी बोनी पूरी

20 अगस्त 2024, भोपाल: प्रदेश में खरीफ बोनी समाप्ति की ओर 98 फीसदी बोनी पूरी – प्रदेश में अब तक राज्य की प्रमुख फसल थान, मूंगफली, मक्का एवं तुअर की बोनी लक्ष्य से अधिक क्षेत्र में कर ली गई है। अब तक सोयाबीन 53.49 लाख हेक्टेयर में बोई गई है, जबकि गत वर्ष समान अवधि में 53.33 लाख हेक्टेयर में हुई थी तथा लक्ष्य 55.74 लाख हेक्टेयर रखा गया है। वहीं राज्य में अब तक कुल खरीफ बोनी 146.16 लाख हेक्टेयर में हुई है जो लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 98.3 फीसदी है। गत वर्ष इस अवधि में फसल की बुवाई 144.45 लाख हेक्टेयर में हुई थी।

कृषि विभाग के मुताबिक राज्य में खरीफ फसलों का सामान्य क्षेत्र 144.34 लाख हेक्टेयर है। इस वर्ष 148.70 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलें लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरुद्ध 16 अगस्त तक 146.16 लाख हेक्टेयर में बोनी कर ली गई है। प्रदेश में सोयाबीन की बोनी अब तक 53.49 लाख है. में कर ली गई है।

प्रदेश में बुवाई की स्तिथि
16 अगस्त 2024 तक (लाख है. में)
फसललक्ष्यबुवाई
धान34.6734.81
जवार1.521.27
मक्का16.7520.23
बाजरा4.073.78
अरहर3.953.98
उरद12.599.75
मूंग1.511.29
सोयाबीन55.7453.49
मूंगफली5.106.11
तिल4.283.29
कपास6.236.15

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements