खरगौन के किसान राकेश पाटीदार ने पॉली-हाउस से खेती में उठाया लाभ, अब हर साल कमाते हैं 14 लाख
12 नवंबर 2024, भोपाल: खरगौन के किसान राकेश पाटीदार ने पॉली-हाउस से खेती में उठाया लाभ, अब हर साल कमाते हैं 14 लाख – मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में सावदा गांव के युवा किसान राकेश पाटीदार ने परंपरागत खेती के बजाय आधुनिक तकनीक अपनाकर खेती को लाभ का व्यवसाय बना दिया है। उद्यानिकी विभाग की मदद से पॉली-हाउस तकनीक का इस्तेमाल कर वे मिर्च और टमाटर जैसी फसलें उगाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।
राकेश के परिवार में पहले परंपरागत खेती की जाती थी, लेकिन मेहनत के अनुसार लाभ नहीं हो रहा था। खेती में संभावनाएं देखते हुए राकेश ने पॉली-हाउस तकनीक का लाभ लेने के लिए उद्यानिकी विभाग से संपर्क किया। पात्रता पूरी करने पर उन्हें 4 हजार वर्ग मीटर में पॉली-हाउस लगाने के लिए 16 लाख 88 हजार रुपये का अनुदान मिला।
अब वे पॉली-हाउस में मिर्च और टमाटर की फसल उगाकर सालाना लगभग 14 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमा रहे हैं। उनकी इस सफलता ने आसपास के किसानों को भी प्रेरित किया है, और वे भी उद्यानिकी फसलों के लिए विभाग से मार्गदर्शन ले रहे हैं।
राकेश का मानना है कि यदि खेती में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाए और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जाए, तो खेती को एक लाभदायक व्यवसाय बनाया जा सकता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: