विकास एवं पर्यावरण के बीच संतुलन रख भावी पीढ़ी को दें सुखद भविष्य -मुख्यमंत्री
8 जून 2022, भोपाल । विकास एवं पर्यावरण के बीच संतुलन रख भावी पीढ़ी को दें सुखद भविष्य : मुख्यमंत्री – मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से प्रदेश की जलवायु, वन, वन्यजीव और जैव विविधता के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है।
श्री गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि विकास एवं पर्यावरण के बीच संतुलन बनाकर, प्राकृतिक संसाधनों का दोहन सीमित कर एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर ही आने वाली पीढ़ियों को सुखद एवं सुरक्षित भविष्य दिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां हरियाली होगी वहीं अच्छी वर्षा होगी, अच्छी फसल होगी, अच्छा उत्पादन होगा और खुशहाली आएगी। वृक्षारोपण को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य बनाकर ही हम पर्यावरण रूपी इस अमूल्य धरोहर को बचाकर रख सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन कृषकों के लिए इस सप्ताह उपयोगी सलाह