उपार्जित धान के परिवहन और भण्डारण पर विशेष ध्यान दें- कमिश्नर रीवा
08 जनवरी 2025, रीवा: उपार्जित धान के परिवहन और भण्डारण पर विशेष ध्यान दें- कमिश्नर रीवा – कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित साप्ताहिक संभागीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर श्री बीएस जामोद ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की ।
कमिश्नर ने धान उपार्जन की समीक्षा करते हुए कहा कि उपार्जित धान का परिवहन कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं। मऊगंज, सीधी और मैहर जिले के खरीदी केन्द्रों में बड़ी मात्रा में परिवहन के लिए धान शेष है। इन जिलों में कलेक्टरों के साथ परिवहनकर्ताओं की बैठक कराकर अतिरिक्त ट्रक परिवहन के लिए लगाएं। उपार्जित धान का किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करें।
सभी जिलों में गोदाम में पहुंची धान की तुलना में भुगतान की राशि कम है। गोदामों में धान भंडारित करने से पूर्व उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करें। पर्याप्त कारण होने पर ही रिजेक्शन करें। संभाग स्तर पर उपार्जन की निगरानी के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं। सभी टीमें लगातार खरीदी केंद्रों का भ्रमण करके उपार्जन की निगरानी करें।बैठक में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, मुख्य अभियंता ऊर्जा श्री आईके त्रिपाठी, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ संजीव शुक्ला, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री अनिल दुबे, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा श्री आरपी सिंह तथा अन्य संभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: