राज्य कृषि समाचार (State News)

जीरा शंकर चावल, जीआई टैग के प्रयास

30 नवंबर 2021, सिवनी । जीरा शंकर चावल, जीआई टैग के प्रयास खुशबू, स्वाद, पौष्टिक गुणों से भरपूर जीरा शंकर चावल को विश्वस्तरीय पहचान मिले, एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत चयनित जीरा शंकर चावल को जीआई टैग कराने के लिए कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में आवश्यक दस्तावेजों को जियोग्रॉफिकल इंडिकेशन चेन्नई में प्रस्तुत किया गया है। जिले के उप संचालक कृषि कार्यालय में कलेक्टर ने बैठक कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर जीरा शंकर चावल उत्पादन के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों को देखा साथ सभी उन्नत प्रजाति के बीजों का प्रदर्शन कार्यालय में करने के निर्देश दिए जिससे यहां आने वाले किसानों को जानकारी मिले।

बैठक में उप संचालक कृषि श्री मोरिस नाथ ने जिले में गुण नियंत्रण कार्यक्रम, समन्वित उर्वरक उपयोग, तरल जैव उर्वरक, नवीन किस्मों के बीज, किसानों के कृषि प्रदर्शन,जैविक खेती सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी कलेक्टर को दी। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान श्रीमती आशा उपवंशी, सहायक संचालक कृषि श्री प्रफुल्ल घोड़ेश्वार एवं कृषि श्री जी.एस. बावने विभाग के जिले के सभी अधिकारी एवं मैदानी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

जीआई टैग मिलने से चिन्नौर धान किसानों को मिल रहा है अधिक दाम

Advertisements
Advertisement5
Advertisement