सरपंच से 50 हज़ार की रिश्वत लेते जावद जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार
08 अप्रैल 2023, नीमच: सरपंच से 50 हज़ार की रिश्वत लेते जावद जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार – भ्रष्टाचार के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं , ताज़ा मामला नीमच जिले की जावद जनपद का सामने आया है, जहां सरपंच से 50 हज़ार की रिश्वत लेते हुए जनपद अध्यक्ष को गत दिनों लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जावद जनपद अध्यक्ष आरोपी गोपाल चारण द्वारा ग्राम पंचायत खेड़ा राठौड़ में सामुदायिक भवन के ई – कक्ष की 5 लाख रुपए की राशि आवंटित करने के बदले में सरपंच से 10 प्रतिशत के हिसाब से 50 हज़ार रुपए की राशि की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत खेड़ा राठौड़ के सरपंच श्री बलराम जाट द्वारा लोकायुक्त उज्जैन को की गई। शिकायत की पुष्टि होने पर लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की गई।
योजना के अनुसार सरपंच श्री जाट ने जनपद अध्यक्ष चारण को 50 हज़ार की राशि लेने के लिए जनपद कार्यालय बुलाया, जहाँ उसे लोकायुक्त पुलिस ने 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी जनपद अध्यक्ष के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )