राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर जिले में जल हठ अभियान की शुरुआत शीघ्र की जाएगी

23 फरवरी 2024, इंदौर: इंदौर जिले में जल हठ अभियान की शुरुआत शीघ्र की जाएगी – इंदौर जिले में जल संरक्षण, जल संवर्धन और वर्षा जल की उपयोगिता को बढ़ावा देने के लिए जल हठ अभियान की शुरुआत शीघ्र की जाएगी। इस अभियान के तहत व्यापक जनभागीदारी से 51 तालाबों को जीर्णोद्धार, गहरीकरण एवं उनका सौंदर्यीकरण किया जायेगा। तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई प्राथमिकता के साथ की जायेगी। जल-हठ अभियान से समाज के हर वर्ग को जोड़कर जन आंदोलन बनाया जायेगा। यह जानकारी  यहां जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक में दी गई।

इस बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह, ग्रामीण एसपी श्री सुनील गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय, विधायक श्री मधु वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे। बैठक में जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार और जल क्षमता को बढ़ाने के लिए चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और विशेषज्ञों से सुझाव लिये गये तथा अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाये जाने का निर्णय लिया गया।

Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement