राज्य कृषि समाचार (State News)

डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक का उपयोग करने की सलाह दी गई

20 नवंबर 2024, रतलाम: डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक का उपयोग करने की सलाह दी गई – उप संचालक,  कृषि  ,जिला रतलाम द्वारा किसानों के हित में सूचना जारी करवाई गई है। जिसमें बताया गया है कि गेहूं फसल में संतुलित मात्रा में उर्वरक का उपयोग करने के लिए डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक सबसे अच्छा विकल्प  है। बाजार में एनपीके विभिन्न विकल्प 12:32:16, 10:26:26 एवं 16:16:16 के साथ 20:20:00:13 के नाम से उपलब्ध  है।किसान , बुआई के समय एनपीके से  फसलों  में संतुलित मात्रा में  पोषक  तत्व आधार रूप से  पौधों को उपलब्ध हो जाते हैं । इसके उपयोग से अलग से अन्य उर्वरक की मात्रा देने की आवश्यकता नहीं होती है। संतुलित उर्वरक के उपयोग से उत्पादन लागत में कमी होती है और साथ की उत्पादकता में वृद्धि होती है।

किसान , डीएपी उर्वरक के स्थान पर एनपीके उर्वरक का उपयोग करें, भारत सरकार द्वारा  मिट्टी  का स्वास्थ्य अच्छा रहे एवं वातावरण प्रदूषित न हों को ,ध्यान में रखकर  नैनो  यूरिया एवं  नैनो   डीएपी की सलाह दी जाती है इसके लिए  किसानों को यह भी सलाह है कि गेहूं फसल में दूसरी एवं  तीसरी  सिंचाई में दानेदार यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया (तरल) का उपयोग करें । इससे कृषि में लागत भी कम होगी और उत्पादन में अपेक्षाकृत वृद्धि होगी।

उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में  यूरिया 8186 मीट्रिक टन, डीएपी 1647 मेट्रिक टन एवं कॉम्प्लेक्स 4202 मेट्रिक टन की उपलब्धता है। अत: किसान संतुलित  उर्वरकों  का उपयोग करें। अधिक जानकारी के लिये वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों श्री बी.एम.  सोलंकी, विकासखंड रतलाम मोबाईल नंबर 8993718045, श्री यादवेन्द्र सिंह निनामा विकासखंड सैलाना मोबाईल नंबर 89894 67742,श्री जगदीश अलावा विकासखण्ड बाजना मोबाईल नंबर 70003 78390, श्री कालूराम खेडे, विकासखंड जावरा मोबाइल नंबर 83191 31709, श्री बंडू सिंह अलावा विकासखण्ड  पिपलौदा, मोबाईल नंबर 99935 02415, श्री रामचन्द्र निनामा विकासखण्ड आलोट,  मोबाईल नंबर 9165805018 से संपर्क कर सकते  हैं ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements