सिंचाई होगी सस्ती: मध्य प्रदेश सरकार किसानों को सोलर पंप पर दे रही 90% तक अनुदान, जानें पूरी योजना
27 नवंबर 2025, भोपाल: सिंचाई होगी सस्ती: मध्य प्रदेश सरकार किसानों को सोलर पंप पर दे रही 90% तक अनुदान, जानें पूरी योजना – मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना में अहम बदलावों का ऐलान किया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि अब राज्य के पात्र किसानों को सोलर पंप लगाने पर 90% तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही किसानों को स्वीकृत पंप से एक क्षमता अधिक का विकल्प चुनने की भी सुविधा दी गई है, जिससे वे अपनी ज़रूरत के अनुसार उपयुक्त सोलर पंप का चयन कर सकें।
योजना का उद्देश्य: किसानों की लागत में भारी कमी
राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों की सिंचाई लागत कम करना और उन्हें सौर ऊर्जा आधारित आधुनिक तकनीक उपलब्ध कराना चाहती है। यह पहल केंद्र की पीएम-कुसुम योजना की तर्ज पर तैयार की गई है, जिसके तहत किसानों को सौर ऊर्जा चालित पंप और उपकरण मुहैया कराए जाते हैं। इससे:
बिजली बिल में कमी आएगी
– किसानों को लगातार और भरोसेमंद ऊर्जा उपलब्ध होगी
– डीजल की महंगी लागत से छुटकारा मिलेगा
– 90% सब्सिडी: किसानों को मिलेगी बड़ी आर्थिक राहत
कृषि विभाग के अनुसार, यदि कोई पात्र किसान सोलर पंप लगाना चाहता है, तो उसे कुल लागत का केवल 10% हिस्सा ही वहन करना होगा। शेष 90% राशि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर सब्सिडी के रूप में देंगी।
सबसे अधिक लाभ छोटे और सीमांत किसानों को मिलेगा, जो अक्सर बिजली की कमी या महंगे डीजल पर निर्भर रहते हैं। योजना के तहत किसानों को 3 HP से लेकर 10 HP तक क्षमता वाले सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन?
किसानों को आवेदन करने के लिए नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क करना होगा या आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। दस्तावेज़ों की जांच के बाद पात्र किसानों को समय पर सोलर पंप और सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी। विभाग ने सुनिश्चित किया है कि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सरल रहेगी।
किसानों की आय में होगी वृद्धि
राज्य सरकार का मानना है कि यह योजना न सिर्फ किसानों की लागत घटाएगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देगी, भूजल पर सकारात्मक असर डालेगी और सिंचाई की उपलब्धता बढ़ने से खेती अधिक उत्पादक होगी।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, सौर ऊर्जा की ओर यह बढ़ता रुझान आने वाले वर्षों में किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकता है।
राज्य में लागू हुई कुसुम-B आधारित योजना
भारत सरकार की कुसुम-B योजना को 24 जनवरी 2025 से मध्य प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना’ के नाम से लागू किया गया है। इससे प्रदेश के लाखों किसान लंबे समय तक सौर ऊर्जा का लाभ ले सकेंगे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


