राज्य कृषि समाचार (State News)

मुरैना जिले में आईपीएल द्वारा किसान संगोष्ठी आयोजित

08 जनवरी 2026, मुरैना: मुरैना जिले में आईपीएल द्वारा किसान संगोष्ठी आयोजित – डीएपी  उर्वरक की कमी के बीच उसके प्रभावी विकल्प के रूप में ट्रिपल सुपर फास्फेट ( टीएसपी ) को बढ़ावा  देने के लिए इंडियन पोटाश लि ( आईपीएल ) द्वारा गत दिनों ग्राम पीपरसेवा में फसल प्रदर्शन / किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आईपीएल के डिप्टी मैनेजर श्री सुरजीत सिंह सोलंकी , कृषि विज्ञान केंद्र , मुरैना के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ जे सी  गुप्ता , एरिया मैनेजर श्री शिवेंद्र सिंह, एग्रोनॉमिस्ट डॉ बी एस कसाना , जूनियर एग्रोनॉमिस्ट कृष्ण शंकर त्रिपाठी सहित 200  से अधिक किसान शामिल हुए।

संगोष्ठी में  वक्ताओं ने डीएपी की उपलब्धता को संकटपूर्ण स्थिति बताया , वहीं डॉ  कसाना ने बताया कि टीएसपी का उपयोग बुवाई के समय करना चाहिए। टीएसपी एक बेहतर विकल्प है , क्योंकि इसमें डीएपी की तरह 46 % फास्फोरस के साथ 15 % कैल्शियम भी होता है , जो फसलों को अतिरिक्त पोषण देता है।  दलहन या फलीदार फसलों के लिए यह  मुख्य रूप से जाना जाता है।  फलीदार फसलों चना , मटर ,  मसूर , राई और गेहूं जैसी फसलों के लिए उपयोगी है।  दलहनी फसलों में यह प्रोटीन निर्माण बढ़ाता है और उत्पादन की गुणवत्ता सुधारता है। इसके विपरीत डीएपी और यूरिया से नाइट्रोजन की अधिकता फसल पर नकारात्मक असर डालती है।

इस  दौरान मौजूद किसानों को टीएसपी से तैयार सरसों , चना , मटर और गेहूं की फसलों का अवलोकन कराया गया। इस संगोष्ठी में कृषि विस्तार अधिकारी ज्योति भार्गव ,सरपंच बंटी गुर्जर और सचिव श्री राजीव गुर्जर भी  शामिल हुए।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement