राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में फसल बीमा दावों की जांच तेज, अधिकारियों से मांगा जवाब

03 मई 2025, जयपुर: राजस्थान में फसल बीमा दावों की जांच तेज, अधिकारियों से मांगा जवाब – राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल कटाई से जुड़े दावों पर उठी आपत्तियों के निस्तारण को लेकर गुरुवार को जयपुर के पंत कृषि भवन में राज्य स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने की।

इस बैठक में भीलवाड़ा जिले के रबी 2023-24 सीजन से जुड़े 9 पटवार मंडलों के 33 फसल कटाई प्रयोगों पर एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी की ओर से दर्ज की गई आपत्तियों पर चर्चा की गई। समिति ने इन आपत्तियों पर बीमा कंपनी और जिले के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर समाधान की प्रक्रिया आगे बढ़ाई।

Advertisement
Advertisement

शासन सचिव ने इस दौरान स्पष्ट किया कि फसल कटाई प्रयोगों को तय गाइडलाइंस के अनुरूप समय पर और ईमानदारी से संपन्न किया जाना जरूरी है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी अधिकारी की ओर से लापरवाही पाई जाती है तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि खरीफ 2023 और रबी 2023-24 सीजन के लिए क्रमशः 1,700 करोड़ रुपये और 1,153 करोड़ रुपये की बीमा राशि पात्र किसानों को वितरित की जा चुकी है। शेष बकाया दावों का भुगतान भी जल्द किए जाने की बात कही गई।

Advertisement8
Advertisement

हालांकि, यह सुनिश्चित करना अब भी एक बड़ी चुनौती है कि फसल बीमा दावे पारदर्शी ढंग से तय हों और जमीन पर किसानों को उनका वास्तविक लाभ समय पर मिल सके।

Advertisement8
Advertisement

बैठक में कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल, अतिरिक्त निदेशक कृषि गोपाल लाल, अतर सिंह मीणा, इन्द्र कुमार संचेती, विनोद कुमार जैन, डॉ. जगदेव सिंह, डॉ. राम दयाल, भूरा लाल सुथार सहित विभागीय अधिकारी और बीमा कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सवाल अब भी कायम है:

फसल बीमा योजना का वास्तविक लाभ कितने किसानों को समय पर और बिना आपत्ति के मिल पा रहा है? यह केवल आंकड़ों से नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली ज़मीनी हकीकत से तय होगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement