राज्य कृषि समाचार (State News)

इंफोसिस कंपनी में चयन के लिए साक्षात्कार 29 अक्टूबर  को

जावद क्षेत्र के स्‍नातक शिक्षि‍त युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

27 अक्टूबर 2022, नीमच ।  इंफोसिस कंपनी में चयन के लिए साक्षात्कार 29 अक्टूबर  को – मध्य प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओप्रकाश सखलेचा के विशेष प्रयासों से जावद क्षेत्र के स्‍नातक शिक्षि‍त युवाओं को इन्‍फोसिस कंपनी में रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। इन्‍फोसिस कंपनी द्वारा युवाओं को रोजगार के लिए चयनित करने के लिए शनिवार 29 अक्‍टूबर को इन्‍फोसिस परिसर इंदौर में साक्षात्‍कार आयोजित किया जा रहा है।

जावद कॉलेज के प्राचार्य डॉ.डी.एल.अहीर ने बताया, कि मंत्री श्री सखलेचा के विशेष प्रयासों से शासकीय महात्‍मागांधी महाविद्यालय जावद एवं शासकीय महाविद्यालय सिंगोली एवं क्षेत्र के सभी संकाय में स्‍नातक उत्‍तीर्ण छात्र-छात्राओं को इन्‍फोसिस कंपनी इंदौर द्वारा विभिन्‍न पदों पर भर्ती के लिए 29 अक्‍टूबर को साक्षात्‍कार आयोजित किया जा रहा है। इस साक्षात्‍कार के माध्‍यम से रोजगार के लिए चयनित उम्‍मीदवारों को प्रारंभिक तौर पर इन्‍फोसिस कंपनी द्वारा पुणे अथवा बैंगलोर में रोजगार उपलब्‍ध कराया जावेगा।    

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: बीस साल बाद जीएम सरसों को मंजूरी देने की सिफारिश

Advertisements
Advertisement5
Advertisement