डाक विभाग में डायरेक्ट एजेंटों के चयन हेतु साक्षात्कार 04 सितम्बर को
22 अगस्त 2024, इंदौर: डाक विभाग में डायरेक्ट एजेंटों के चयन हेतु साक्षात्कार 04 सितम्बर को – भारत सरकार के संचार मंत्रालय अंतर्गत इंदौर संभाग के क्षेत्रान्तर्गत (सम्पूर्ण इंदौर जिले में कार्य करने हेतु) आकर्षक इंसेंटिव/कमीशन के आधार पर भारतीय डाक विभाग की अति लोकप्रिय तथा अधिकतम रिटर्न देने वाली डाक जीवन बीमा योजना (PLI) तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) के व्यवसाय अर्जन के लिए डायरेक्ट एजेंटो का चयन किया जाना है। चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन 04 सितम्बर 2024 ( बुधवार) को सुबह 11.30 बजे कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग एम. जी. रोड, श्री कृष्णा टॉकीज के पास इंदौर नगर मुख्य डाकघर की तृतीय मंजिल पर होगा।
अर्हताएं पूर्ण करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा तथा वांछित दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास का प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र तथा अन्य कोई सम्बन्धित प्रमाण पत्र यदि कोई हो तो इत्यादि लेकर निर्धारित दिनांक तथा समय पर उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष होना अनिवार्य है।
इच्छुक उम्मीदवार को कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान तथा स्थानीय भाषा का समुचित ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही मार्केटिंग और सेल्स का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदन तथा अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु निकटतम डाकघर अथवा विकास अधिकारी (पीएलआई) इंदौर नगर संभाग इंदौर से मोबाइल नम्बर 7587598453 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: