केवीके अलीराजपुर में मना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
15 मार्च 2021, अलीराजपुर । केवीके अलीराजपुर में मना अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस – कृषि विज्ञान केन्द्र, अलीराजपुर में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी गामड़ एसडीएम अलीराजपुर थीं।
इस अवसर पर केवीके प्रमुख डॉ.आर.के.यादव ने कहा कि कृषि में महिलाएं नवीन तकनीकी ज्ञान अर्जित कर अन्य लोगों के लिए भी रोजगार का मार्ग प्रसस्त कर सकती हैं। साथ ही नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल श्री संतोष ने शिक्षा का महिलाओं के जीवन में महत्व को बताया। इस दौरान श्री मुकेश बेनेल ने भी सम्बोधित किया।