राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को फसल कटाई के लिए कम्बाईन हार्वेस्टर उपलब्ध कराने के निर्देश: मध्य प्रदेश शासन

किसानों को फसल कटाई के लिए कम्बाईन हार्वेस्टर उपलब्ध कराने के निर्देशभोपाल |

9 अप्रैल| मध्य प्रदेश शासन ने सभी संभागायुक्तों एवं जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए हैं कि किसानों को फसल कटाई के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर कंबाईन हार्वेस्टर्स उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने को कहा है। प्रदेश के कुछ जिलों में कंबाईन हार्वेस्टर्स की कमी से फसलों की कटाई प्रभावित हुई है। इस कारण प्रशासनिक स्तर पर यह कार्यवाही की गई है। कृषि विभाग के प्रमुख सचिव श्री अजीत केसरी ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए मंडी बोर्ड के अधीन कॉल सेंटर (0755-2550495) स्थापित किया गया है। इस सेंटर पर किसान अपनी मांग दर्ज करा रहे हैं और उनकी मांग की जानकारी प्रशासन द्वारा संबंधित जिलों के अधिकारियों को तुरंत भेजी जा रही है। साथ ही जिला कलेक्टर्स से कहा गया है कि वे लॉकडाउन की अवधि में कंबाईन हारर्वेस्टर्स के मूव्हमेंट को शिथिल रखें, जिससे हार्वेस्टर एक जिले से दूसरे जिले में तथा अन्य प्रदेशों से प्रदेश में आ-जा सकें। प्रमुख सचिव द्वारा कलेक्टरों से प्रदेश में कार्यरत हार्वेस्टर्स की तुरंत मरम्मत के लिए संबंधित वर्कशाप तथा स्पेयर पार्टस की दुकानों को भी लॉकडाउन से मुक्त रखने के लिए कहा गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement