राज्य कृषि समाचार (State News)

शिवपुरी में गर्मी में निराश्रित पशुओं की उचित देखभाल के निर्देश जारी

31 मई 2024, शिवपुरी: शिवपुरी में गर्मी में निराश्रित पशुओं की उचित देखभाल के निर्देश जारी – मध्यप्रदेश शासन द्वारा भीषण गर्मी एवं बढ़ते हुए तापमान में गौशालाओं में गौवंश एवं अन्य निराश्रित पशुओं की उचित देखभाल करने के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए है।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों  में  अत्यधिक गर्मी व बढ़ते हुए तापमान की स्थिति में गौशालाओं में गौवंश एवं पालतू पशुओं की उचित देखभाल हेतु निर्मित पशुशेड (टीनशेड) के ऊपर बोरी अथवा सूखाघास डालकर दिन में 04 से 05 बार पानी का  छिड़काव  सुनिश्चित करना चाहिए, खुली  खिड़की  व दरवाजों में बोरी की पल्ली बनाकर डालें जिसको गीला रखना आवश्यक है। पशुओं को सुबह 10 बजे से पूर्व एवं शाम को 05 बजे के बाद नहलाएं एवं तालाबों में जाने दें। पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था गौशालाओं एवं घरों में 24 घण्टे पर्याप्त मात्रा में रखे। रात्रि के समय  खिड़कियों एवं दरवाजों  को खुला  रखें । गायो एवं  पालतु  पशुओं को सुबह एवं शाम को तापमान कम होने पर ही बाहर चरने अथवा घुमने  छोड़ें  एवं पर्याप्त मात्रा में भूसा व हरा चारा, पशु आहार खिलावें। निराश्रित गौवंश एवं पशुओं को खुले में पड़ी सड़ी गली सब्जी एवं फलों अथवा भोजन खाने से रोकें क्योंकि गर्मियो में पशुओं द्वारा दूषित चीजों के खाने से फूड पोइजनिंग की संभावना अधिक रहती है। गौशाला एवं अन्य स्थानों पर निराश्रित गौवंश के बीमार होने की स्थिति में विभागीय टोल फ्री नम्बर 1962 (घर पहुंच पशु सेवा) पर कॉल कर पशु चिकित्सकों से परामर्श लें अथवा आवश्यकता पड़ने पर उपचार हेतु बुलाएं।

Advertisement
Advertisement

उप संचालक पशुपालन डॉ.एम.सी.तमोरी ने गौसेवक एवं पशु प्रेमियों से अनुरोध किया है कि खुले में घूम रहे निराश्रित गौवंश को क्रियाशील गौशालाओं में पहुँचाने हेतु उचित प्रयास करें एवं चारे-भूसे अथवा पीने के पानी की समस्या होने पर अपने स्तर से प्रयास करें अथवा विभाग को सूचित  करें।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement