राज्य कृषि समाचार (State News)

छिंदवाड़ा में धान रोपाई मशीन द्वारा लगाई गई धान फसल का निरीक्षण

04 सितम्बर 2024, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में धान रोपाई मशीन द्वारा लगाई गई धान फसल का निरीक्षण – उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह एवं डीडी किसान भोपाल की टीम द्वारा जिले के विकासखंड तामिया के ग्राम डीबूढाना व कुर्सीढाना में जिले में  पहलीबार पैडीट्रांसप्लांटर (धान रोपाई मशीन) द्वारा लगाई गई धान फसल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में किसानों से एवं विभागीय अधिकारियों से चर्चा के साथ ही जिले में श्री अन्न को बढ़ावा देने के लिये किये जा रहे प्रयासों,  एफपीओ के माध्यम से श्री अन्न फसलों  के मूल्य संवर्धन पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें प्रसार भारती दूरदर्शन भोपाल के प्रमुख श्री जयंत श्रीवास्तव, श्री देवेंद्र वर्मा, श्री बलदेव मिश्रा, एंकर अनामिका सहित कृषि विभाग एस.ई., उप संचालक कृषि श्री सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र देलाखारी के प्रमुख डॉ.एस.आर. दुआरे, डॉ.एस.के.अहिरवार, सीडीओ कृषि श्री प्रमोद उट्टी, एसएडीओ श्री योगेश उईके, एईओ श्री रोहित डेहरिया, श्री गणेश कासदे, श्री बी.एल. धुर्वे, श्री सुनील उईके, श्री बलीराम  अहिरवार  सहित अन्य किसान उपस्थित थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements