राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर संभाग 1245 करोड़ रुपये की स्वीकृति देकर कृषि अवसंरचना में प्रथम

26 जुलाई 2025, इंदौर: इंदौर संभाग 1245 करोड़ रुपये की स्वीकृति देकर कृषि अवसंरचना में प्रथम –  भारत सरकार की कृषि अवसंरचना निधि (AIF) योजना के विभिन्न प्रावधानों और इसको किसानों सहित कृषिगत कार्यों से जुड़ें नागरिकों तक पहुँचाने के लिए शुक्रवार को जाल सभागृह में एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें कृषकों, व्यापारियों, उद्यमियों सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इन योजनाओं की मुख्य विशेषताएं जैसे फसलोपरांत प्रबंधन एवं सामुदायिक खेती संबंधित परियोजना की जानकारी मंडी बोर्ड भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी गई। इस एक दिवसीय कार्यशाला में इंदौर संभाग के सभी जिलों इंदौर, धार, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, झाबुआ, बड़वानी एवं अलीराजपुर के व्यापारी, कर्मचारी एवं अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने AIF योजना की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को आह्वान किया कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठायें। संभागायुक्त श्री सिंह ने इंदौर संभाग को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य दिसंबर 2025 तक प्राप्ति करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही मार्च 2026 तक अतिरिक्त लक्ष्य पूर्ण करने के लिए कहा गया। संभागायुक्त श्री सिंह ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि इंदौर संभाग में कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन और प्रसंस्करण की अपार संभावनाएं है। देश में कृषि अवसंरचना सुधार के क्रम में वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से कृषि अवसंरचना निधि (AIF) योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें एक लाख करोड़ रुपये का भारत सरकार द्वारा कोष सृजित किया गया है। योजना में बैंकों से ऋण लेने पर राशि रुपये 2 करोड़ तक योजना स्वीकृत होने पर 3% प्रति वर्ष की ब्याज की छूट हितग्राही को उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से व्यक्तिगत रुप से चर्चा की। साथ ही इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया।

उप संचालक-AIF डॉ. पूजा सिंह द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से AIF योजना पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त योजना के तहत वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, राइपनिंग चेंबर, प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट, दाल मिल, फ्लोर मिल, आटा मिल, कस्टम हायरिंग सेंटर, मसाला उद्योग, बांस प्रोसेसिंग उद्योग इत्यादि में AIF योजना का लाभ ले सकते हैं। AIF पोर्टल का तकनीकी प्रशिक्षण कृषि नोडल-AIF श्री गोविंद प्रसाद शर्मा द्वारा दिया गया। कार्यशाला में हितग्राहियों को हर संभव सहायता मुहैया कराना और इससे लाभान्वित होने का आह्वान किया। AIF योजना में अभी तक इंदौर संभाग में 1895 आवेदनों में 1245 करोड़ रुपये तथा प्रदेश में 14 हजार 503 आवेदनों में 9272 करोड़ रुपये की राशि बैंकों द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है जिससे म.प्र. देश में प्रथम स्थान पर हैं।

कार्यशाला में इंदौर उप संचालक मंडी बोर्ड श्रीमती प्रवीणा चौधरी, उप संचालक-AIF डॉ. पूजा सिंह, कृषि नोडल-AIF श्री गोविंद प्रसाद शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक श्री आदित्य राज सिंह चौहान, मंडी बोर्ड की सहायक उपनिरीक्षक श्रीमती सुरभि तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक श्री राहुल कुमार देवहारे तथा बड़ी संख्या में इंदौर संभाग के समस्त जिलों क्रमशः इंदौर, धार, खण्डवा, बुरहानपुर, खरगौन, झाबुआ, बड़वानी एवं अलीराजपुर के कृषकों, व्यापारियों, उद्यमियों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, नाबार्ड‚ बैंक व मंडी समितियों के सचिव एवं कर्मचारी, मीडिया के साथी सहित किसान एवं व्यापारी प्रतिनिधि कार्यशाला में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में अंत में इंदौर मंडी बोर्ड की उप संचालक श्रीमती प्रवीणा चौधरी ने आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement