State News (राज्य कृषि समाचार)

इंडियन पोटाश ने हरदा में पीएम किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन किया

Share

19 अक्टूबर 2022, हरदा: इंडियन पोटाश ने हरदा में पीएम किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन किया – जिले में इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) द्वारा जिला स्तरीय प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, उर्वरक एवं कीटनाशक दवाइयों के विक्रेता मैसर्स एग्रो सर्विस सेंटर हरदा में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर श्री एम पी एस चंद्रावत उप संचालक कृषि विकास, श्री दर्शन सिंह गहलोत उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, श्री ललित पटेल अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति, श्री उदय चौहान विधायक प्रतिनिधि, आईपीएल के रीजनल मैनेजर श्री नितेश कुमार शर्मा एवं श्री भरत राठी मैनेजिंग डायरेक्टर एग्रो सर्विस सेंटर हरदा उपस्थित रहे । प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में किसान भाइयों के लिए कृषि संबंधी सभी जानकारियां, उपकरण, उर्वरक एवं दवाइयां उपलब्ध रहेंगी एवं साथ ही साथ शासन द्वारा किसानों के हितों के लिए जारी सभी योजनाओं की जानकारी भी यहां से प्राप्त हो सकेगी।

उल्लेखनीय होगा कि कृषि को उत्तरोत्तर लाभ का व्यवसाय बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के तत्वाधान में 17 अक्टूबर 2022 को भारतवर्ष में 600 से अधिक प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। किसानों के मन में जो अलग-अलग कंपनियों के उत्पादों को लेकर दुविधा या उनकी गुणवत्ता के विषय में संशय रहता था उसको भी एक पहल के माध्यम से समाप्त करने की भी नींव रखी गई जिसके अंतर्गत सभी कंपनियों के उत्पादों को एक ब्रांड के साथ बेचने का प्रावधान है। अब सभी कंपनियों का यूरिया डीएपी एनपीके और एमओपी सिर्फ एक ब्रांड मतलब भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत एनपीके और भारत एमओपी के नाम से ही मार्केट में उपलब्ध रहेगा ।

महत्वपूर्ण खबर: सौर उर्जा पम्प पर अनुदान के लिए कृषक 19 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *