राज्य कृषि समाचार (State News)

भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान ने 38वां स्थापना दिवस मनाया

25 अप्रैल 2025, भोपाल: भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान ने 38वां स्थापना दिवस मनाया – राष्ट्रीय कृषि अखवार कृषक जगत के डायरेक्टर श्री सचिन बोन्द्रिया को सम्मानित करते हुए भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. मनेरंजन मोहंती। समीप हैं केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान के निदेशक डॉ. सी.आर. मेहता, पूर्व निदेशक आईआईएसएस डॉ. एस.पी. दत्ता, डॉ. ए. सुब्बाराव एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर. इलनचेलियन भी उपस्थित थे।

आईसीएआर-भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान (आईआईएसएस), भोपाल ने 16 अप्रैल, 2025 को अपना 38वां स्थापना दिवस मनाया। डॉ. ए.के. नायक डीडीजी, एनआरएम, आईसीएआर, नई दिायी, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में ऑनलाइन मोड उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर डॉ. सी.आर. मेहता निदेशक केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल, डॉ. एस.के. शर्मा प्रोफेसर और प्रमुख, आईआईटीबीएचयू, बनारस ने मुख्य अतिथि के रूप में पहला डॉ. एन. एस. रंधावा आईआईएसएस स्थापना दिवस व्याख्यान दिया। इस अवसर पर संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. पी.एन. टक्कर, डॉ. सी.एल. आचार्य, डॉ. ए. सुब्बाराव, डॉ. एस. पी. दत्ता, डॉ. ए.के. पात्र (वीसी, बीसीकेवी, कल्याणी, पश्चिम बंगाल) ने विशेष अतिथि के रूप में ऑनलाइन और ऑफ लाइनमोड में सभा को संबोधित किया।

Advertisement
Advertisement

डॉ. ए.के. नायक ने मृदा विज्ञान के क्षेत्र में संस्थान द्वारा किए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने प्रौद्योगिकी का प्रसार करने और सामाजिक, पर्यावरणीय और अन्य लाभों के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन प्रौद्योगिकी के प्रभाव का अध्ययन करने पर जोर दिया।

उन्होंने कार्बनमानक, कार्बन ट्रेडिंग, क्रेडिट तंत्र के विकास और भारत में कार्बन मानक सर्टिफिकेशन विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जैव उर्वरकों और ग्रोथ प्रमोटर्स के उपयोग के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क विकसित करने की आवश्यकता है।

Advertisement8
Advertisement

डॉ. मनेरंजन मोहंती निदेशक भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान की उपलब्धियों और संस्थान की स्थापना में उनके योगदान के लिए पूर्व निदेशकों की सराहना की। उन्होंने सरकार के मृदा स्वास्थ्य मिशन में संस्थान द्वारा किए गए अनुसंधान और विकास के महत्व पर जोर दिया।

Advertisement8
Advertisement

इस अवसर पर श्रेष्ठ कृषि पत्रकारिता के लिए राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषक जगत के डायरेक्टर श्री सचिन बोन्द्रिया को सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट खेती के लिए संस्थान ने जिले के चयनित कृषकों का एवं संस्थान गतिविधियों के कर्मचारियों का सम्मान किया इनमें कृषक श्री हिम्मत सिंह लोधी ग्राम करींद खुर्द, श्री बबलू अहिरवार ग्राम चरखेड़ी हजाम, श्री सूरत सिंह ग्राम मुंगलिया खुर्द, श्री प्रहलाद मालवीय ग्राम खजुरी, श्री रंजीत सिंह मीणा रातीबड़, श्री माता प्रसाद पाटीदार मुंगलिया को, संस्थान के कर्मचारी सुश्री रक्षा परसाई, श्रीमती निर्मला महाजन, श्री जगनाथ गौर को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. खुश्बू ने एवं आभार वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर. इलनचेलियन ने व्यका किया I

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement