मध्यप्रदेश: क्षिप्रा नदी को सदाबहार बनाएगी सेवराखेड़ी योजना, उज्जैन के 65 गांवों को मिलेगा सिंचाई का लाभ
26 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: क्षिप्रा नदी को सदाबहार बनाएगी सेवराखेड़ी योजना, उज्जैन के 65 गांवों को मिलेगा सिंचाई का लाभ – उज्जैन के लिए बहुप्रतीक्षित सेवराखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना पर जल्द ही काम शुरू होगा। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने घोषणा की है कि 614 करोड़ 53 लाख रुपये की इस योजना के तहत क्षिप्रा नदी को निरंतर प्रवहमान बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे सिंहस्थ-2028 में श्रद्धालुओं को स्नान के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकेगा।
इस परियोजना के तहत सिलारखेड़ी जलाशय की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी, जिससे इसकी जल संग्रहण क्षमता में वृद्धि होगी। इसके साथ ही, उज्जैन जिले के 65 गांवों की 18,800 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
परियोजना का काम शीघ्र होगा शुरू
परियोजना के तहत सेवराखेड़ी गांव में बैराज बनाया जाएगा और वर्षा ऋतु में संग्रहीत पानी को सिलारखेड़ी जलाशय में लिफ्ट कर पहुंचाया जाएगा। इसके बाद, इस पानी को 6.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से सिलारखेड़ी जलाशय में ले जाकर, वहां से 7 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिए कुनवारिया गांव के पास क्षिप्रा नदी में छोड़ा जाएगा।
श्रद्धालुओं के स्नान के बाद, नदी का पानी चितावद बांध में एकत्र होगा, जिससे 18,800 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी। इस महत्वपूर्ण परियोजना की मांग वर्षों से की जा रही थी, जिसे अब सरकार की मंजूरी मिल गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: