State News (राज्य कृषि समाचार)

भारत 15 करोड़ से अधिक का टीकाकरण हो गया

Share

29 अप्रैल 2021, नई दिल्ली । भारत 15 करोड़ से अधिक का टीकाकरण हो गया – भारत ने कोविड 19 महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। देश में लगाये गये कोविड 19 टीकों की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक हो गई है।

29 अप्रैल  की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 22,07,065 सत्रों के जरिये कुल मिला कर 15,00,20,648 टीके लगाये जा चुके हैं। इनमें  93,67,520 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है जबकि  61,47,918  एचसीडब्ल्यू ने दूसरी खुराक प्राप्त की है, 1,23,19,903 एफएल्डब्ल्यू (पहली खुराक), 66,12,789 एफएल्डब्ल्यू (दूसरी खुराक), 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,14,99,834  लाभार्थियों ने पहली खुराक तथा  98,92,380 लाभार्थियों ने दूसरी खुराक और 45 से 60 वर्ष की आयु के बीच के 5,10,24,886 लाभार्थियों ने पहली खुराक तथा 31,55,418 लाभार्थियों ने दूसरी खुराक प्राप्त की है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *