बीजोपचार के प्रति किसानों में जागरूकता बढ़ी
23 जून 2021, इंदौर । बीजोपचार के प्रति किसानों में जागरूकता बढ़ी – खरीफ के इस सीजन में इन दिनों बीजोपचार को लेकर किसानों में जागरूकता बढ़ी है। अब किसान बीजोपचार के बाद ही बुवाई कर रहे हैं। इससे खर्च कम और फायदा ज्यादा होता है। बीजोपचार के लिए कई प्रकार के फफूंदनाशक बाज़ार में उपलब्ध हैं , जिनका उपयोग किसान करते हैं।
कई कंपनियों ने तो बीजोपचार के लिए विशेष तौर से निर्मित मशीनें किसानों को निशुल्क देना शुरू कर दिया है। प्रस्तुत वीडियो में स्वचालित तरीके से मशीन द्वारा दवाई का बीजों में मिश्रण किया जा रहा है। इस मशीन से बीजोपचार करने में दवाई बहुत कम मात्रा में लगती है और बढ़िया तरीके से सभी बीजों का आसानी से उपचार हो जाता है। इसके बाद किसान निश्चिन्त होकर बुआई कर सकते हैं। बीजोपचार से कई कीटों और रोगों से मुक्ति मिल जाती है , जिसका लाभ लागत कम लगने से अंततः मुनाफा बढ़ने के रूप में मिलता है।