राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान क्षेत्र के साथ अन्य मंडियों में नये मूंग की आवक में तेजी

28 फ़रवरी 2025, भोपाल: राजस्थान क्षेत्र के साथ अन्य मंडियों में नये मूंग की आवक में तेजी – राजस्थान क्षेत्र के साथ अन्य अनाज मंडियों में बीते दिनों से नये मूंग की आवक तेज हो गई है क्योंकि कई इलाकों में मूंग का उत्पादन अच्छा हुआ है लिहाजा किसानों को इस बात की उम्मीद है कि आवक बढ़ने के साथ भाव भी उन्हें ओर अच्छे ही मिलेंगे।

मंडियों में 6800 से लेकर 8000 रुपए के बीच अलग-अलग क्वालिटी के अनुसार माल बिक रहे हैं। इतना ज्यादा डिफरेंस बाजार है लेकिन हल्के माल काफी निपट गए हैं, जिस कारण बाजार धीरे-धीरे तेज ही रहने वाला है।

कहां क्या चल रहे है अभी भाव

नोहर मंडी

मूंग 6500/8200 रुपए

जैतसर मंडी

मूंग 7101 रूपए

संगरिया मंडी

मूंग 6700 रुपए

बीकानेर मंडी

मूंग 6850/7525 रुपए

ऐलनाबाद मंडी

मूंग 6400/7100 रूपए

रायसिंहनगर मंडी

मूंग 6500/7980 रूपए

गोलुवाला मंडी

मूंग 6800/7250 रुपए

दिल्ली मंडी

मूंग राजस्थान 7500/8150 रुपए

छिंदवाड़ा मंडी

मूंग = 7000 – 7200 रुपए

लातूर मंडी

मूँग 5000/7700 रुपए
आवक 250 बोरी

अकोल मंडी मूंग

मिल क्वालिटी 6450/7750 रूपए
बेस्ट चमकी 7600/8700 रूपए

जोधपुर मंडी

मूंग 6400/7600 रुपए
आवक 100 बोरी
मूंग मोगर 9900-50 मंदा

जयपुर बिल्टी भाव

मूंग रेट 6900/7800 रुपए
मूंग दाल 8600 रुपए

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements