राज्य कृषि समाचार (State News)

तकनीकी समूह की बैठक में वर्ष 2025-26 हेतु फसल ऋणमान तय किये

31 दिसंबर 2024, झाबुआतकनीकी समूह की बैठक में वर्ष 2025-26 हेतु फसल ऋणमान तय किये – कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक गत दिनों सम्पन्न हुई। बैठक में बैंक के महाप्रबंधक के. के. रायकवार द्वारा कृषि ऋण हेतु प्रस्तावित वित्तीय ऋणमानो, फसलों के औसत उत्पादन एवं उत्पादन लागत सहित विषयवार जानकारी से अवगत कराया गया।

किसानों एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग व वैज्ञानिकों से विचार विमर्श पश्चात सर्वसम्मति से खरीफ 2025 एवं रबी 2025-26 हेतु फसलों के वित्तीय ऋणमान निर्धारित किये गये एवं सदस्यों को निर्धारित मापदंड अंतर्गत ब्याज अनुदान उपलब्धता अन्तर्गत अधिकतम केसीसी ऋण रुपये 3.00 लाख की सीमा यथावत तय की गई। उद्यानिकी फसलो में आम, केला, अमरूद, संतरा, नींबू, पपीता, आंवला, अनार सहित तरबूज को भी इस वर्ष सम्मिलित कर ऋणमान निर्धारित किये जाकर राज्य स्तरीय कमेटी को अनुशंसा की गई हैं।  बैठक में कलेक्टर  द्वारा नगदी फसलों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु एवं सहकारी संस्था के पैक्स में वन पट्टाधारियों को सदस्य बनाये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक में छोटे, मध्यम एवं बड़े किसानों का प्रतिनिधित्व रहे जिससे छोटे किसानों को अपनी बात करने के लिए प्लेटफार्म मिल सके।

Advertisement
Advertisement

बैठक में उप संचालक  कृषि श्री नगीन रावत, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. जगदीश मौर्य, सहायक संचालक उद्यानिकी नीरज सांवलिया, सहायक संचालक मत्स्य श्री दिलीप सोलंकी, उपायुक्त सहकारिता श्री डी.सी. भिडे, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री मोहम्मद अल्ताफ, वरिष्ठ प्रबंधक म.प्र.ग्रामीण बैंक श्री प्रेमलाल फुलकिया एवं क्रेडिट मैनेजर श्री मनीष तिवारी, पशुपालन विभाग से डॉ. के.एल.डामोर सहित क्षेत्र के उन्नतशील किसान उपस्थित  थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement