राज्य कृषि समाचार (State News)

सीहोर जिले में फसलों में कीट, मक्खी और इल्ली का प्रकोप, नियंत्रित करना जरूरी

06 अगस्त 2024, सीहोर: सीहोर जिले में फसलों में कीट, मक्खी और इल्ली का प्रकोप, नियंत्रित करना जरूरी –  सीहोर जिले में खरीफ फसलों जैंसे सोयाबीन, धान, ‘मक्का, अरहर, ज्वार, की बुवाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान समय में खेत को साफ रखने के लिए खरपतवार से मुक्त रखने, कुल्पा-डोरा चलाने, रासायनिक नींदा नियंत्रण, कीट व रोगों से बचाव का है।

वर्तमान समय में सोयाबीन की फसल में पत्ती काटने वाले कीट, तना मक्खी व मक्के की फसल में इल्ली का प्रकोप देखने को मिल रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं  प्रमुख ने  सोयाबीन व उड़द की फसल में पत्ती खाने वाले कीट से बचाव के लिए क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.सी. 150 मिली प्रति हेक्टेयर छिड़कें। सोयाबीन की फसल में तना मक्खी कीट से बचाव के लिए थायोमिथाक्जाम  मक्का की फसल में इल्ली के नियंत्रण के लिए क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.सी. 150 मिली प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करें।

Advertisement
Advertisement

ग्रीष्मकालीन सब्जियों में कीट नियंत्रण के लिए बीटासायफ्लूथीन  व इमिडाक्लोप्रिड मात्रा 350 मिली प्रति प्रमुख, कृषि विज्ञान हेक्टेयर का छिड़काव करें। सोयाबीन की फसल में चने की इल्ली व तम्बाकू की इल्ली से बचाव के लिए बाजार में उपलब्ध विशेष प्रकार के फेरोमेन ट्रेप लगाएं।टी आकार की खूंटी… सोयाबीन, मूंग, की फसलों में पक्षियों के बैठने के लिए 40-50 टी आकार की खूंटी प्रति हेक्टेयर लगाएं।

विभिन्न फसलों के खरपतवार नियंत्रण  –  पत्ती के खरपतवारों के नियंत्रण के लिए हेलाक्सिफॉफ आर मिथाइल 10.5 ई.सी. मात्रा 1-1.25 लीटर अथवा प्रोपाक्विजाफॉफ 10 ई.सी. 500-700 मि  ली प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करें। सोयाबीन की फसल में चौड़ी पत्ती के खरपतवारों के नियंत्रण के लिए क्लुथियासेट मिथाइल 10.3 ई.सी. मात्रा 125 मिली प्रति हैक्टेयर का छिड़काव करें।

Advertisement8
Advertisement

खरपतवार नियंत्रण – धान की सीधी बुवाई या रोपाई वाली धान में संकरी पत्ती के खरपतवार के लिए फिनॉक्सीप्रॉप पी. इथाइल 9.3 ई.सी. मात्रा 600-700 मिली प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करें एवं चौड़ी पत्ती के खरपतवार नियंत्रण के लिए बिसपाइरीबैक सोडियम 10 ई.सी. मात्रा 250 ग्राम प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करें। अरहर, व उड़द में  खरपतवार नियंत्रण के लिए इमिजाथापर मात्रा 1.0 लीटर अथवा इमिजाथापर + प्रोपाक्विजाफॉफ मात्रा 2.0 लीटर प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करें। मक्का में  टोपरा मिजान मात्रा 100 ग्राम अथवा ट्रेम्बोट्रियान मात्रा 285 ग्राम प्रति हैक्टेयर का छिड़काव करें। सोयाबीन की फसल में संकरी व चौड़ी पत्ती के खरपतवार व तना मक्खी का प्रकोप होने पर इमेजेथापायर के साथ क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल का उपयोग करें। सकरी व चौड़ी पत्ती के खरपतवार व हरि अर्द्धकुण्डलक इल्ली का प्रकोप होने पर इमेजेथापायर के साथ इन्डोक्साकार्ब का उपयोग करें।  संकरी -चौड़ी पत्ती खरपतवार व तम्बाकू की इल्ली का प्रकोप होने पर इमेजेथापायर के साथ क्विनालफॉस का उपयोग करें।

Advertisement8
Advertisement

  धान में उर्वरक प्रबंधन – धान की रोपाई के समय मचाई के बाद डीएपी मात्रा 130 किग्रा प्रति हेक्टेयर , पोटाश मात्रा 67 किया प्रति  हेक्टेयर  पूरी मात्रा एक बार में डालें एवं यूरिया की कुल मात्रा 166 किग्रा प्रति हेक्टेयर को 3 बार में डालें। धान लगाने के 15-20 दिन बाद जिंक सल्फेट 21% 25 किग्रा प्रति हेक्टेयर की दर से डालें। पक्का बिल जरूर लें।  कृषि आदान कीटनाशक, फफूंदनाशक, खरपतवारनाशक आदि खरीदते समय पक्का बिल अवश्य ले उत्पाद पर बैच नम्बर, लॉट नंबर, मैन्युफैक्चरिंग डेट व एक्सपायरी डेट अवश्य देखें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement