राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान खेत पाठशाला अभियान प्रारंभ

किसानों की आय बढ़ोत्तरी पहला लक्ष्य, कलेक्टर श्री लवानिया बैरसिया की पंचायतों में

भोपाल। किसान खेत पाठशाला अभियान प्रारंभ कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने खेत पाठशाला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि किसान इस देश का अन्नदाता है, किसान सोच ले, पूरा करके ही रहता है। किसान खेत पाठशाला में सभी किसान भाई शपथ ले कि नरवाई को नहीं जलाएंगे, नरवाई के बेहतर उपयोग के लिए जिला-प्रशासन द्वारा तहसील स्तर पर एक समूह का भी गठन किया जाएगा जिसमें किसानों को नरवाई के बेहतर उपयोग के लिए सलाह और मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी। नजीराबाद में किसान खेत पाठशाला में जिला पंचायत सीईओ श्री विकास मिश्रा, एसडीएम श्री राजीव नदन अन्य विभागों के अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कृषक भी उपस्थित रहे।

महत्वपूर्ण खबर : उर्वरको की विक्रय दरें निर्धारित

कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा है कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए किसानों को फसल चक्र अपनाना चाहिए, लगातार एक ही फसल नहीं लेना चाहिए, उन्नत किसानों द्वारा लगातार फसल चक्र अपनाया जा रहा है। इससे उनकी आय में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे सभी किसान भाई जो बड़े शहरों के आस-पास रहते हैं उनको शहरों की जरूरत के हिसाब से सब्जी और अन्य जरूरत की फसल की खेती करना चाहिए। जिससे उन फसलों को बेचकर आय में वृद्धि की जा सके। फसल चक्र अपनाने से बड़े शहरों में फसल का सही दाम मिलता है। किसान खेत पाठशाला में किसान क्रेडिट कार्ड का भी वितरण किया गया। इसके साथ ही कृषि यंत्रों के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। बैरसिया के रुनेजा ग्राम में गौ-शाला का भी निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सक गौ-शाला में जाकर बीमार गायों का इलाज भी करें और पानी चारे की व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *