राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में किसानों को एक जोड़ी बैल पर 30 हजार की सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा फायदा

07 अप्रैल 2025, श्रीगंगानगर: राजस्थान में किसानों को एक जोड़ी बैल पर 30 हजार की सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा फायदा – राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए एक नई योजना की घोषणा की है, जिसके तहत खेती में बैल जोड़ी का इस्तेमाल करने वाले लघु और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस योजना को 2025-26 के बजट का हिस्सा बताते हुए कहा कि इससे पारंपरिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। योजना के तहत हर बैल जोड़ी पर 30 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

यह योजना उन किसानों के लिए शुरू की गई है जो महंगे कृषि यंत्रों की जगह बैलों पर निर्भर हैं। सरकार का कहना है कि इससे छोटे किसानों को आर्थिक सहारा मिलेगा और पारंपरिक खेती के तरीके बने रहेंगे। हालांकि, इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि आवेदन प्रक्रिया और शर्तें कितनी आसानी से पूरी हो पाती हैं।

कौन ले सकता है लाभ?

संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. सतीश शर्मा के मुताबिक, योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। किसान के पास कम से कम दो बैल होने चाहिए, जिनकी उम्र 15 माह से 12 साल के बीच हो। बैलों का पशु बीमा कराना भी जरूरी है। इसके अलावा, केवल लघु और सीमांत किसानों को ही यह सुविधा मिलेगी, जिसके लिए तहसीलदार से प्रमाण पत्र लेना होगा। जमीन का मालिकाना हक या वनाधिकार पट्टा भी दिखाना पड़ेगा।

आवेदन कैसे करें?

सरकार ने प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा है। किसानों को राजस्थान साथी पोर्टल पर जाकर फॉर्म भरना होगा। इसमें बैल जोड़ी की ताजा फोटो, बीमा पॉलिसी, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और 100 रुपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र अपलोड करना होगा। सभी दस्तावेज स्कैन कर जमा करने के बाद आवेदन की जांच होगी और 30 दिनों में स्वीकृति मिलने की बात कही गई है। किसान ई-मित्र केंद्रों के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। स्वीकृति की जानकारी एसएमएस और पोर्टल के जरिए दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement

कृषि विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और जल्द ही आवेदन शुरू होंगे। योजना से कितने किसानों को फायदा होगा, यह आने वाले महीनों में साफ हो पाएगा। फिलहाल, यह कदम पारंपरिक खेती को सहारा देने की दिशा में एक कोशिश जरूर है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement