राज्य कृषि समाचार (State News)

फसल नष्‍ट होने की स्थिति में अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर पर दर्ज़ कराएं

21 सितम्बर 2023, देवास: फसल नष्‍ट होने की स्थिति में अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर पर दर्ज़ कराएं – उप संचालक (कृषि ), देवास ने बताया कि मौसम की अनिश्चितता को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमित कृषक अपनी फसल नष्ट होने की स्थिति में फसल बीमा कंपनी एस.बी.आई जनरल इंन्श्योरेन्स कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002091111 पर 72 घंटे के अंदर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यदि किसी कारणवश टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज होने में कठिनाई आती है, तो संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में जाकर अपना आवेदन देकर उसकी पावती उस कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही मोबाइल पर नेशनल क्राप इंश्योरेंस पोर्टल ऐप के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement