राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषकों के लिए महत्वपूर्ण सलाह- उचित समय पर करें सोयाबीन फसल की कटाई  

13 सितम्बर 2025, भोपाल: कृषकों के लिए महत्वपूर्ण सलाह- उचित समय पर करें सोयाबीन फसल की कटाई – मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के उपसंचालक कृषि नीलम सिंह चौहान ने बताया कि सोयाबीन की खेती किए जाने वाले क्षेत्र में कृषकों द्वारा लगाई गई शीघ्र पकने वाली किस्में अब पकने की स्थिति में हैं। वहीं, मध्यम और देर से पकने वाली किस्मों में दाने भरने की अवस्था है।

किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि सोयाबीन की शीघ्र पकने वाली किस्मों में जब 90 प्रतिशत फलियों का रंग पीला पड़ जाए, तो फसल की कटाई कर सकते हैं। सोयाबीन की फलियों में दाने भरने या परिपक्वता की अवस्था में यदि लगातार बारिश होती रहे तो दाने अंकुरित होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि वे अपनी फसल की उचित समय पर कटाई करें, ताकि फलियों के चटकने से होने वाले नुकसान और बीज की गुणवत्ता में कमी से बचा जा सके।

कटाई के बाद फसल को पक्के फर्श पर अच्छी तरह सुखाएं और फिर गहाई करके मंडी में अपनी उपज ले जाएं, जिससे मंडी में आपको अच्छा भाव मिल सके। इस प्रकार, उचित समय पर कटाई और सही प्रक्रिया अपनाकर किसान अपनी सोयाबीन फसल की गुणवत्ता और लाभ दोनों को सुनिश्चित कर सकते हैं।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements