यूपी में जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना का क्रियान्वयन
20 जून 2025, भोपाल: यूपी में जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना का क्रियान्वयन – उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए वहां की सरकार ने खेत तालाब योजना को लागू किया है। दरअसल बारिश का जल संचयन करने के लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है वहीं खेत में तालाब निर्माण होने के बाद किसानों को सिंचाई में भी परेशानी नहीं होगी।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक पर ड्रॉप मोर क्रॉप के उप-घटक अदर इंटरवेंशन योजना के तहत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना के तहत वर्ष 2017-18 से अब तक प्रदेश में 37,403 खेत तालाब का निर्माण किया जा चुका है। किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने और भू-जल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने वर्ष 2025-26 में भी योजना को जारी रखा है। योजना का लाभ किसानों को देने के लिए 3 जून 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। योजना के तहत पात्र किसानों को योजना का का लाभ दिया जाएगा।
कितना अनुदान
योजना के तहत किसान को अपने खेत में 20 मीटर लंबा, 20 मीटर चौड़ा और 3 मीटर गहरा (20*20*3 मीटर) तालाब का निर्माण कराना होगा। विभाग की और से जिसकी लागत 1,05,000 रुपए निर्धारित की गई है। जिस पर किसानों को 50 प्रतिशत या अधिकतम 52,500 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा किसानों को तालाब पर पम्प सेट की स्थापना के लिए भी 50 प्रतिशत या अधिकतम 15 हज़ार रुपए का अनुदान मिलेगा।
आवेदन कहाँ करें
इच्छुक किसान जो अनुदान पर अपने खेत में तालाब का निर्माण कराना चाहते हैं उन किसानों को विभागीय पोर्टल agriculture.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसान पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर कन्फर्म टोकन की सूचना किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजी जाएगी। साथ ही पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि भी प्रदर्शित की जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: