राजस्थान में अवैध उर्वरक भंडारण का भंडाफोड़: कृषि विभाग ने 319 बैग जब्त किए, 2 पर FIR
13 जुलाई 2025, भोपाल: राजस्थान में अवैध उर्वरक भंडारण का भंडाफोड़: कृषि विभाग ने 319 बैग जब्त किए, 2 पर FIR – राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के ग्राम नरपत की खेड़ी में अवैध रूप से उर्वरक भंडारण का मामला सामने आया है। कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को यहां एक गोदाम पर छापेमारी कर कुल 319 बैग अवैध उर्वरक जब्त किए। इनमें 115 बैग जैविक उर्वरक (चक्ड) और 204 बैग कार्बनिक खाद शामिल हैं।
यह कार्रवाई भेरूनाथ इंटरप्राइजेज एवं पशु आहार गोदाम में की गई, जहां बिना अनुमति के उर्वरक स्टोर किए गए थे। विभाग को गुप्त सूचना मिलने पर संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस टीम में संयुक्त निदेशक (कृषि) दिनेश कुमार जागा, सहायक निदेशक अशु चौधरी, कृषि अधिकारी मुकेश धाकड़, गोपाललाल शर्मा, शिवांगी जोशी और अन्य अधिकारी शामिल थे।
2 व्यापारियों पर FIR दर्ज
निरीक्षण के दौरान गोदाम में मौजूद लादू लाल जाट (निवासी धनेत, भीलवाड़ा) और खलकेश्वर तिवाड़ी (भीलवाड़ा) के खिलाफ सदर थाना चित्तौड़गढ़ में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा जब्त किए गए उर्वरक के 2 नमूने (प्रत्येक प्रकार के) गुणवत्ता जांच के लिए लिए गए हैं। पूरी सामग्री को गोदाम प्रभारी के सुपुर्द कर सुरक्षित रखा गया है।
कृषि विभाग ने साफ किया है कि उर्वरक जैसे जरूरी कृषि आदानों की गुणवत्ता और वैध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। यह कदम किसानों को घटिया और नकली खाद से बचाने के लिए उठाया गया है, ताकि उनकी फसल और मेहनत दोनों सुरक्षित रह सकें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: